राऊ प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में सिंधिया ने की सभा
– अगर कांग्रेस सरकार आ ई तो लाडली बहनों के 1250 नहीं नहीं आएंगे
– इस चुनाव में आशा ही है। इधर आशा है उधर निराशा है।
– मोदी है तो मुमकीन है, अगले पांच सालों तक चलेगी गरीब कल्याण योजना
इंदौर। कांग्रेस (Congress) की मोहब्बत की दुकान में केवल नफरत का सामान है, कांग्रेस को केवल कुर्सी दिखती है, इसके अलावा और कुछ नहीं। दूसरी ओर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में देश का मान-सम्मान, पहचान बढ़ा रही है। यह बात राऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा (Madhu verma) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहीं।
उन्होंने कहा कि जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो लाड़ली बहना उनके पास गई तो कमलनाथ ने कहा बहना तिजोरी खाली है। लेकिन 2020 हमने भाजपा सरकार बनानी तो बहनों ने शिवराज सिंह जी से कहा कि भैया हमारे लिए कुछ है तो शिवराज जी ने कहा तिजोरी तूम्हारी है। इसके बाद लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश के लगभग सवा करोड़ बहनों को एक नहीं आशा दी है। हमने 1 हजार दिए तो कांग्रेस ने 1500 देने की घोषणा की। लेकिन भाजपा कमल का फूल कांग्रेस के पंजे से दहला निकला और शिवराज (Shivraj) ने हर 3 हजार रुपए तक देने की घोषणा कर दी। फिलहाल 1250 रुपए बहनों के खाते में आ रहे है। लेकिन यदि कांग्रेस की सरकार आई तो यह राशि भी नहीं मिलेगी। इस चुनाव में इधर आशा है और उधर निराशा है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार राऊ विधानसभा से मधु वर्मा को जीताना है और मोदी सरकार को मजबूत बनाना है। मधु भैया के साथ भाजपा के साथ अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भी है। राऊ के साथ हमेशा खिलवाड़ हुआ है। यहां का विकास अवरुद्ध हुआ है, इसे फिर पटरी पर लाना है। मैं मधु भैया के लिए यहां आया हूं। मधु भैया से ज्यादा अच्छा आदमी आपको नहीं मिलेगा, जिसने सालों तक अपना खुन पसीना कर अपनी जी-जान लगाकर शहर के विकास को तराशा है।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया। मंच पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, दिल्ली के भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, पार्षद प्रशांत बड़वे, यूएस से आए प्रमित मकोड़े भी मंच पर उपस्थित थे।
गन्नू महाराज ने जमाया रंग
मधु वर्मा के समर्थन ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा के पहले रहवासियों, मतदाता, समर्थक व भाजपा से जुड़े कई पदाधिकारी सभा स्थल पर जुट गए थे। सभा से पहले आयोजन में रंग जमाने के लिए ख्यात भजन गायक गन्नू महाराज की भजन संध्या आयोजित की गई। सभा में भजन के साथ ही वहां उपस्थित गन्नू महाराज ने सभी को मतदान करने का संकल्प भी इस दौरान दिलाया।
महाराज की सभा में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली
ज्योतिरादित्य सिंधिया युवाओं के ऑइकॉन माने जाते हैं। राजघराने से ताल्लुक रखने के साथ ही उन्हीं झलक पाने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे। सिंधिया ने जैसे ही सभा को संबोधित करना शुरू किया वहां उपस्थित सभी ने नारा लगाते हुए कहा कि भाजपा को जीताना हैं- प्रदेश में सरकार बनाना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved