img-fluid

होंठों में अकसर सूजन रहती है तो हो जाएं सतर्क, ये कैंसर का हैं लक्षण

October 31, 2021

डेस्क: अगर आपके होठों (Lips) में अकसर सूजन रहती है या फिर लाल रंग के निशान पड़ रहे हैं तो यह कैंसर (Cancer) के लक्षण हो सकते हैं. होठों का कैंसर( Lip cancer) खतरनाक रोग है. यह मुंह के कैंसर का ही एक प्रकार है. अगर वक्त रहते इसके लक्षणों के बारे में पता चल जाए तो इसे काबू किया जा सकता है.

हर साल देश में होठों के कैंसर के दस लाख मामले आते हैं. इनमें से लाखों मौत भी होती हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अधिकतर मरीज लंबे समय तक इसके लक्षणों (Symptoms) की ओर ध्यान नहीं देते हैं. इससे सही समय पर इस बीमारी का पता नहीं चलता.

राजीव गांधी अस्पताल के कैंसर विभाग के डॉक्टर विनीत जैन बताते हैं कि होठों के कैंसर का शिकार अधिकतर तम्‍बाकू या गुटखे का सेवन करने वाले लोग होते हैं. हालांकि, कई मामलों में इस कैंसर के कारण ओरल हाईजीन का ध्यान न रखना भी होता है. होठों या मुंह के कैंसर के लक्षण धीरे-धीरे आते हैं. यदि समय पर इसके लक्षणों की पहचान हो जाए तो इस बीमारी का उपचार आसान होता है.


अधिकतर निचले होंथ पर दिखते हैं लक्षण
डॉक्टर जैन के मुताबिक, होथों के कैंसर से पीडि़त व्‍यक्ति के होठों पर घाव बन जाते हैं. अधिकतर यह समस्‍या नीचे के होठ पर होती है. होथ से खून निकलता है और सूजन आ जाती है. इस दौरान व्यक्ति को काफी तकलीफ भी होती है, लेकिन लोग इसकी ओर ध्यान नहीं देते हैं. जब लक्षण बढ़ते हैं और शरीर कमजोर होने लगता है तो वह अस्पताल पहुंचते हैं.

अधिकतर मामलों में दूसरी स्टेज में यह कैंसर पकड़ में आता है. इसके बाद सर्जरी करके मरीज का उपचार किया जाता है. अगर होंथ पर ट्यूमर ज्यादा बड़ा है तो फिर रेडिएशन या कीमोथेरैपी से ट्यूमर को छोटा किया जाता है. महिलाओं की तुलना में यह कैंसर पुरूषों में अधिक होता है. 40 साल से अधिक उम्र के लोगों में लिप कैंसर के होने का खतरा अधिक रहता है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • गुटखा या तंबाकू का सेवन न करें.
  • ओरल हाईजीन का ध्यान रखें.
  • मुंह के आसपास किसी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह लें.
  • धूम्रपान न करें.

Share:

अगले सप्ताह केवल 3 दिन खुला रहेगा बाजार, जानिए किन फैक्टर्स का दिखेगा असर और क्या रहेगा दिवाली पर हाल

Sun Oct 31 , 2021
डेस्क: अगले सप्ताह केवल तीन दिन शेयर बाजार खुला होगा. गुरुवार को दिवाली लक्ष्मी पूजा और शुक्रवार को दिवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved