• img-fluid

    उज्जैन से गायब 150 लोगों का कोई पता नहीं… पुलिस ने भी खात्मा रिपोर्ट लगाई

  • November 20, 2024

    • पिछले पाँच वर्षों में 500 से अधिक लोग हुए है लापता-कुछ ही वापस लौटे

    उज्जैन। सरकारी रिकार्ड के मुताबिक उज्जैन में पिछले पाँच सालों करीब 500 लोग गायब हो चुके हैं। यानी हर माह में औसतन 8 से ज्यादा लोग लापता हुए। इनमें मिलने वालों की संख्या बहुत कम है लेकिन अभी भी पुलिस रिकॉर्ड में 150 लापता ऐसे हैं जिनका कोई पता नहीं चला और पुलिस ने इन मामलों का एक तरह से खात्मा कर दिया गया है।



    उल्लेखनीय है कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से इस साल अभी तक करीब सैकड़ों लोग अचानक गायब हुए। इनमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हैं। सभी मामलों में परिजनों ने संबंधित थानों में गुमशुदगी व अपहरण का केस दर्ज करवाया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी की तलाश शुरू कर दी है। चिंता की बात यह हैं कि हर साल यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। बड़ा सवाल यह है कि आखिर गायब लोग भूले-भटके भी मिलते क्यों नहीं है? इसी सवाल का जवाब खोजने के लिए अग्निबाण ने पड़ताल की तो पता चला कि पुलिस थानों में किसी की भी गुमशुदगी दर्ज होने के बाद उसकी खोजबीन के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। शहरी क्षेत्र हो या देहात पुलिस का रवैया एक जैसा रहता है। यही कारण है कि जिले में लापता होने वालों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। आम तौर पर पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद परिजनों को ही खोजबीन करने में लगा देती है। कहने को पुलिस उन्हें आश्वासन तो देती है कि उनकी खोजबीन जारी है, लेकिन वे परिजनों से यह हमेशा कहते हैं कि आपको कहीं कोई सुराग मिल जाए तो हमें जरूर बताना। मिलने वालों में अधिकांश गुमशुदा ऐसे हैं, जो गलती से चले गए थे और खुद-ब-खुद ही लौट आए हैं। सच तो यह है कि पुलिस ऐसे मामलों में सुस्त नजर आती है। यही कारण है कि गुमशुदा लोगों का आंकड़ा उज्जैन सहित प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। इधर पुलिस अफसरों का दावा है कि थाना स्तर पर पुलिस बल गुमशुदा की तलाश के लिए हर संभव प्रयास करता है, बावजूद, पुलिस रिकार्ड में गुमशुदा की संख्या कम क्यों नहीं हो रही है? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। उल्लेखनीय है कि बच्चा चोरी की घटनाएँ समय-समय पर होती रहती है और यह भी खबरें आती रहती है कि लड़कियों को चुराकर बाहर के देशों में भेजकर उनसे गलत काम कराए जाते हैं। ऐसे में परिवारों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की विशेष सुरक्षा पर ध्यान दें। पुलिस द्वारा तो इसके लिए समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर चेतावनी दी जाती है।

    Share:

    स्मार्ट सिटी कंपनी लगाएगी शहर में बड़ा सॉलिट वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट

    Wed Nov 20 , 2024
    गोवा के शहर पणजी की तर्ज पर शहर में निकलने वाले लाखों टन कचरे का होगा निष्पादन, जल्द शुरू होगी प्रोजेक्ट प्रक्रिया उज्जैन। नये वित्त वर्ष में केन्द्र सरकार ने प्रदेश से जबलपुर और उज्जैन को सिटीज 2.0 योजना में शामिल किया है। इसके अंतर्गत उज्जैन शहर में प्रतिदिन निकलने वाले लाखों टन कचरे का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved