गुना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक (आई.ए.एस.) द्वारा आज जिले की जनपद पंचायत बमोरी की ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत निर्माण कार्य, स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर तालाब आदि कार्यों का निरीक्षण किया। श्री कौशिक द्वारा निरीक्षण के दौरान नल-जल योजनान्तर्गत कार्यों की स्थिति ठीक न होने के कारण सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला गुना को उक्त के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। ब्लॉक के सहराना टिटर्रा ग्राम सिमरोद सहरिया गावं शालाओं का निरीक्षण करने के दौरान शालाओं में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को शालाओं में शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश दिये गये।
तालाबों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत अमरोद में पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया, जहां पंचायत भवन की परिसम्मिति के 07 मूल रजिस्टर संधारित नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित गाम पंचायत सचिव को 07 दिवस के भीतर उक्त सातों रजिस्टर अपडेट करने के निर्देश भी दिये गये। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर सिमरोद, अमरोद, भूराखेड़ी, काबरबमोरी का भी निरीक्षण किया।
ये अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
श्री कौशिक द्वारा सहराना टिटर्रा ग्राम सिमरोद सहरिया गावं की आंगनबाड़ी भवन सुव्यवस्थित ढंग से संचालित एवं आंगनबाड़ी से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं सुचारु पाये जाने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशंसा पत्र दिये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गुना को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बमोरी राकेश शर्मा, सहायक यंत्री नरेश कुशवाह, संबंधित पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक एवं संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved