img-fluid

केंद्र की सरकार में संवेदना नाम की कोई चीज नहीं है – कांग्रेस सांसद तारिक अनवर

  • March 29, 2025


    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद तारिक अनवर (Congress MP Tariq Anwar) ने कहा कि केंद्र की सरकार में (In the Central Government) संवेदना नाम की कोई चीज नहीं है (There is no such thing as Compassion) ।

    उन्होंने कहा कि खासतौर पर जब मुसलमानों का मामला आता है, तो यह सरकार पूरी ताकत लगा देती है। सरकार कह रही है कि वह वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हित में ला रही है, लेकिन मुसलमानों को विश्वास में लिए बिना कैसे इस बिल को पास किया जा सकता है? यह सरकार बहुत जिद्दी है। एक बार जो ठान लेती है, उसे बस पूरा करती है।

    इफ्तार पार्टी के जवाब में दिल्ली सरकार ने नवरात्र में फलाहार पार्टी आयोजित करने का फैसला किया है। इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि सभी की अपनी-अपनी सोच होती है, लेकिन किसी पर इसे थोपना नहीं चाहिए। हर व्यक्ति को अधिकार है कि वह अपने हिसाब से त्योहार मनाए। लेकिन, दूसरे धर्म के लोगों पर इसे नहीं थोपना चाहिए और यही हमारे देश की परंपरा और संस्कार है।

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा आरएसएस पर दिए बयान पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि यह इतिहास के पन्नों में शामिल है। जिसने भी इतिहास पढ़ा है, वह जानते हैं कि देश की आजादी में आरएसएस का क्या रोल था।

    भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य और वरिष्ठ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था दयनीय है और राज्य को बांग्लादेश से सबक लेने की जरूरत है। उनके इस बयान पर भी हंगामा मचा है। मिथुन की टिप्पणी को कांग्रेस सांसद ने राजनेता का नहीं, बल्कि फिल्मस्टार का बयान बताया। उन्होंने कहा कि उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है।

    प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर के एक बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “कुछ लोग तो सुपारी लेकर बैठे हुए हैं, जिससे देश के अंदर सामाजिक तनाव बढ़े। धार्मिक उन्माद बढ़े। देवकीनंदन वही काम कर रहे हैं।” देवकीनंदन ठाकुर ने एक्स पोस्ट में लोगों से अपील की थी कि वे नवरात्रि पूजन सामग्री सिर्फ उनसे लें, जो सच्ची भक्ति से देवी-देवता की सेवा करते हैं।

    Share:

    इतिहास का खुलेगा कोई नया राज? मिस्र में मिला 3200 साल पुराना रहस्यमयी मकबरा

    Sat Mar 29 , 2025
    नई दिल्ली। मिस्र के आर्कियोलॉजिस्ट ने एक रहस्यमयी मकबरे की खोज की है जो शायद एक महान योद्धा या सैन्य कमांडर (Warrior or military commander) का हो सकता है। यह सिर्फ ईंटों और पत्थरों का ढांचा नहीं बल्कि इतिहास के पन्नों में छिपी एक भूली-बिसरी दास्तान है। इस मकबरे में रामेसेस III से जुड़े सबूत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved