संत नगर। भोपाल नगर निगम की महापौर एक तरफ बीएसएनएल बसों के यात्रियों को भरपूर सुविधाएं देने का वादा कर रही है वहीं दूसरी तरफ राजधानी के सेंटर पॉइंट लालघाटी चौराहे पर बीआरटीएस द्वारा शेड स्टॉपेज भी नही बनाया गया है। जबकि यहां पर रोजाना 5 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन होता है। तपती धूप में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर यात्री बस की प्रतीक्षा करते हैं।
लालघाटी चौराहे पर बैरागढ़ से भोपाल तथा गांधीनगर से भोपाल जाने वाली करीब एक सौ बीआरटीएस की बसें गुजरती है और यहां पर उनका मुख्य स्टॉपेज भी है। लेकिन गर्मी तथा बारिश में यात्रियों की सुविधा के लिए शेड नुमा स्टॉपेज बने इसके लिए न तो क्षेत्रीय पार्षद और नहीं महापौर ने कभी कोई पहल की है। सैड स्टॉपेज ना होने से यात्री तपती धूप में पंचर की दुकान के छपरे के नीचे खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं। जब्ती लालघाटी चौराहा पर दोनों तरफ शेडनुमा स्टॉपेज होना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved