• img-fluid

    लालघाटी पर शेड स्टॉपेज नहीं , बस के इंतजार में तपती धूप में खड़े होते हैं यात्री

  • May 22, 2023

    संत नगर। भोपाल नगर निगम की महापौर एक तरफ बीएसएनएल बसों के यात्रियों को भरपूर सुविधाएं देने का वादा कर रही है वहीं दूसरी तरफ राजधानी के सेंटर पॉइंट लालघाटी चौराहे पर बीआरटीएस द्वारा शेड स्टॉपेज भी नही बनाया गया है। जबकि यहां पर रोजाना 5 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन होता है। तपती धूप में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर यात्री बस की प्रतीक्षा करते हैं।
    लालघाटी चौराहे पर बैरागढ़ से भोपाल तथा गांधीनगर से भोपाल जाने वाली करीब एक सौ बीआरटीएस की बसें गुजरती है और यहां पर उनका मुख्य स्टॉपेज भी है। लेकिन गर्मी तथा बारिश में यात्रियों की सुविधा के लिए शेड नुमा स्टॉपेज बने इसके लिए न तो क्षेत्रीय पार्षद और नहीं महापौर ने कभी कोई पहल की है। सैड स्टॉपेज ना होने से यात्री तपती धूप में पंचर की दुकान के छपरे के नीचे खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं। जब्ती लालघाटी चौराहा पर दोनों तरफ शेडनुमा स्टॉपेज होना चाहिए।



    लालघाटी पर मुसाफिरों के लिए नहीं है कोई सुविधा!
    लालघाटी चौराहे पर सिटी बसों के अलावा राज्य स्तरीय बसे भी सवारियों को यहां पर उतारती तथा बैठाती हैं। यहां पर रोजाना 5 हजार से अधिक मुसाफिरों का आवागमन होता है लेकिन स्टॉपेज तो क्या यहां पर एक सुलभ काम्प्लेक्स तक भी नहीं है। ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी महिला मुसाफिरों को होती है। टॉयलेट के लिए कहां जाएं! 2 माह के अंदर यहां पर स्टॉपेज तथा सुलभ कंपलेक्स का निर्माण नहीं किया गया तो कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
    ओम यादव सचिव, मध्य प्रदेश कांग्रेस

    Share:

    नौतपे में 27 जिलों में होगी धुंआधार बारिश

    Mon May 22 , 2023
    आ रहा है नया मजूबत पश्चिमी विक्षोभ दो दिन रहेगी गर्मी, 23 से बदल जाएगा मौसम इस बार नौ तपा में होगी बारिश, ओले भी गिरेंगे भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। राजस्थान से आ रही गर्म हवा की वजह से गर्मी का सामना करना पड़ा। इस तरह की गर्मी अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved