भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कर्मयोगी स्व. सत्येन्द्र पाठक ने हमेशा दूसरों की भलाई का काम किया है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन जनहित के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। गरीब कन्याओं के विवाह, गरीबों के इलाज और शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री के कटनी में जिला चिकित्सालय परिसर में कर्मयोगी स्व. पंडित सत्येन्द्र पाठक की जन्म-स्मृति के अवसर पर चिकित्सा भवन के निर्माण का भूमि-पूजन किया। यह भवन विधायक संजय पाठक द्वारा अपने पिता स्व. पाठक की स्मृति को अमर बनाने के लिये बनवाया जा रहा है।
पिता के पदचिन्हों पर चलकर जरूरतमंदों की जीवन-पर्यन्त करेंगे सेवा
विधायक संजय पाठक ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के 150 करोड़ लोगों को कोविड की दोनों वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने अपने दादा एवं पिता के दिये संस्कारों का जिक्र करते हुए कहा कि आज वे जो कुछ भी है उन्हीं की बदौलत है। इन वार्तालाप की चर्चा वे अपने पुत्र संजय से करते थे। बेटे के किये जा रहे कार्यों पर गर्व करने से प्रेरित होकर मैंने भी प्रण किया कि वे भी मुख्यमंत्रीके पदचिन्हों पर चलकर जनता की सेवा करेंगे। इस तारतम्य में जिला चिकित्सालय परिसर में मौजूद जर्जर भवन को बेहतर सर्वसुविधायुक्त बनाकर इसे पिता को समर्पित करने का संकल्प लिया। इसमें मुख्यमंत्री का भी पूर्ण सहयोग रहा है। विधायक पाठक ने इस कड़ी में विजयराघवगढ़ के अस्पताल का प्रथम तल बनाने एवं बरही में ट्रामा सेंटर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में उनके पिता के नाम से रसोई का संचालन जीवन-पर्यन्त किया जावेगा। यही उनकी पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, अध्यक्ष मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम विनोद गोटिया, शशांक श्रीवास्तव, सहित जन-प्रतिनिधि, जबलपुर एवं कटनी के चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
साढ़े 7 करोड़ की लागत से बनेगा सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा भवन
मुख्यमंत्री की विशेष मौजूदगी में गुरूवार को विधायक संजय पाठक ने अपने पिता स्व. पंडित सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में स्वयं की पारिवारिक निधि द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में लगभग 2800 वर्गफुट क्षेत्र में लगभग साढ़े 7 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन मंजिला सर्वसुविधायुक्त ग्रीन फील्ड अस्पताल भवन का भूमि-पूजन किया। अस्पताल की तीन मंजिला इमारत के भूतल में 10 विश्व स्तरीय डायलिसिस इकाई, दवा वितरण केन्द्र, एक्सरे कक्ष, प्रथम तल में 20 प्राइवेट, सेमीप्राइवेट वार्ड, द्वितीय तल में लैब प्रयोगशाला, रक्त कोष बैंक, अन्य कार्यालय कक्ष के साथ ही ओपीडी परिसर और वार्ड परिसर में चिकित्सा सेवा की शुरुआत होगी, जिसमें चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी अपनी सेवा देंगे। भवन परिसर में लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved