img-fluid

पेट्रोल-‍डीजल के दामों में नहीं मिल रही राहत, आज फिर हुई बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में कितने है दाम

April 03, 2022

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol Diesel Price) में कोई राहत नहीं है. आज भी रविवार यानी 3 मार्च, 2022 को पेट्रोल-डीजल के दामों में तेज बढ़ोतरी(Today Petrol Diesel Price increase) दर्ज की गई है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों (Today Petrol Diesel Price) में आज भी 80-80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है. शुक्रवार को दाम स्थिर रखे गए थे, लेकिन शनिवार और रविवार दोनों ही दिन तेल 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. वहीं, पिछले हफ्ते में औसतन हर दूसरे दिन इसमें इतनी ही वृद्धि दर्ज हुई.



आज की बढ़ोतरी पिछले 13 दिनों में 12वीं वृद्धि है. लगभग साढ़े चार महीनों की स्थिरता के बाद से तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आज की तेजी के बाद पिछले 13 दिनों में पेट्रोल-डीजल दोनों ही आठ रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो गए हैं.
इस वृद्धि के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल(petrol) 103.41 रुपये लीटर और डीजल (diesel)94.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसों की बढ़ोतरी के साथ 118.41 है और डीजल 85 पैसे की तेजी के साथ 102.64 पर बिक रहा है.
भारतीय वायदा बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल की वायदा कीमतों में 3.34 फीसदी गिरकर 7,507 रुपये प्रति बैरल पर आ गया था. वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट 99.04 प्रति बैरल पर दर्ज हुआ था. ग्लोबल ब्रेंट क्रूड 103.72 प्रति बैरल के आसपास था.

शहर पेट्रोल/डीज़ल प्रति रूपये
दिल्ली 103.41/94.67
कोलकाता 113.03/97.82
मुंबई 118.41/102.64
चेन्नई 108.96/99.04
भोपाल 115.96/98.30
इंदौर 115.99/98.31
जबलपुर 116.58/98.58
स्रोत : इंडियन ऑयल

ऐसे जानें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी.

Share:

रूस ने यूक्रेन के माइकोलोइव शहर पर बरसाएं गोले, 32 निर्दोषों की मौत

Sun Apr 3 , 2022
कीव। यूक्रेन और रूसी सैनिकों के बीच जंग (ukraine russia war) जारी है। एक दिन पहले रूस(russia) के अंदर घुसकर यूक्रेनी स्ट्राइक (Ukraine strike) से पुतिन(putin) बौखला गए हैं। जानकारी मिली है कि माइकोलोइव में रूसी सैनिकों (russian army) ने एयर स्ट्राइक (air strike) की है। इस हमले में 32 निर्दोष लोगों की मौत की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved