नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के तेल विपणन कंपनियों (Oil marketing companies) ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में इजाफा किया है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसी के साथ पिछले चार दिनों में पेट्रोल 90 पैसे प्रति लीटर और डीजल एक रुपया प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक देश चारो महानगरों दिल्ली, मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 91.27 रुपये 97.61 रुपये, 93.15 रुपये और 90.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इन महानगरों में डीजल के दाम भी इस बढ़ोतरी के साथ क्रमश: 81.73 रुपये, 88.82 रुपये, 86.65 रुपये और 84.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कल नरमी रही। ब्रेंट क्रूड 0.23 डॉलर की गिरावट के साथ 68.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.26 डॉलर की कटौती के साथ 64.80 डॉलर प्रति बैरल तक घट गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved