-कल शहर से फिर 14 गाडिय़ां चुराई
इन्दौर। (Indore News) वाहन चोरी (Two Wheeler Theft) की समस्या पुलिस के लिए अब सिरदर्द बन गई है। लाख प्रयास के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब तो शहर या देहात का ऐसा कोई थाना नहीं है, जहां से गाडिय़ां चोरी न हो रही हो। कल रात 14 गाडियां चोरी होने की एफआईआर दर्ज हुई है।
पिछले कुछ सालों में शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस कमिश्नरी (Indore Police Commissionerate) के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। लॉकडाउन में भी ये घटनाएं नहीं रूकीं। पहले शहर में रोजाना आठ के लगभग वाहन चोरी की घटनाएं दर्ज होती थीं। वह भी कुछ खास क्षेत्र के थानों में, जिसमे व्यवसायी क्षेत्र या हास्पिटल होते थे, लेकिन अब शहर और देहात का कोई ऐसा थाना नहीं बचा है, जहां से वाहन चोरी न हो रही हो।
कल रात शहर में बेटमा, (Betma) शिप्रा, बडग़ोंदा, अन्नपूर्णा, बाणगंगा, सदर बाजार, आजाद नगर, संयोगितागंत, एमजी रोड (MG Road), कनाडिय़ा, एमआईजी, गांधीनगर और मल्हारगंज थाना क्षेत्र से 14 गाडिय़ां चोरी हुई हैं। इसमें कुछ बाहरी तो कुछ शहर के अंदर के थाने हैं, जो यह बताता है कि हर क्षेत्र में चोर सक्रिय हैं और पुलिस (Indore Police) उन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved