img-fluid

‘कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी कोई दूसरी नहीं’, कुरुक्षेत्र में बोले PM मोदी

September 14, 2024

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरम है. इस बीच कुरुक्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, “हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की हैट्रिक तय है. कुरुक्षेत्र आना मन को भर देता है.”

पीएम मोदी ने कहा, “विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरुरी है. हरियाणा की पावन धरती से मैं आप सभी से फिर एक बार बीजेपी सरकार बनाने का निवेदन करता हूं. हरियाणा के मुख्यमंत्री 24 घंटे कार्य करने के लिए समर्पित रहते हैं. कुरुक्षेत्र में आना, भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन करना मन को भर देता है. यहां गीता का ज्ञान है, यहां सरस्वती सभ्यता के निशान है, ये गुरु गोविंद सिंह जी की छठी पातशाही की धरती है. यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी की चरण पड़े हैं.”

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देश की जनता से झूठे वादे करना देश की जनता से झूठ बोलना कांग्रेस की आदत है. कांग्रेस ने हिमाचल की हालत इतनी खराब कर दी है की समस्या बताए नहीं बन रही है.”


पीएम मोदी ने कहा, “हमारे हरियाणा के लोग जुबान के बड़े पक्के होते हैं. एक बार जो वादा कर दिया… वो कर दिया. बीजेपी ने भी हरियाणा से यही सीखा है और मैंने तो हरियाणा की रोटी खाई है. बीजेपी जो कहती है, वो करके जरूर दिखाती है.” उन्होंने कहा, “देश के बुजुर्गों को दी गई गारंटी… मोदी ने पूरी कर दी है. मैं हरियाणा के सभी भाइयों-बहनों से कहूंगा कि आप अपने बाल-बच्चों का ध्यान रखिए, आपके माता-पिता की चिंता आपका ये बेटा, आपका ये भाई कर रहा है. हरियाणा में बीजेपी सरकार पूरे सेवा भाव से काम कर रही है.”

पीएम मोदी ने बोले, “मैंने कहा था कि इस बार बीजेपी सरकार के पहले 100 दिन बड़े फैसले के होंगे. गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के मजबूत बनाने वाले होंगे. अभी 100 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपये के नए काम शुरू करवा दिए हैं.”

केंद्र सरकार के कामों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी सरकार ने गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के घरों को भी मंजूर किया है. ये गरीब के सपनों का लॉन्चिंग पैड होगा. मैंने ये भी कहा था कि हम देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का काम कर रहे हैं और बीते साल में 1 करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं.”

Share:

पंजाब सरकार ने 76 पंचायत समितियों किया भंग, अब कौन देखेगा इनका कामकाज

Sat Sep 14 , 2024
डेस्क। पंजाब में मान सरकार ने प्रदेश में 153 पंचायत समितियों में से 76 भंग कर दिया है। पंचायत समितियों को उनके पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भंग किया गया। इस संबंध में पंजाब सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब में 13 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved