नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैदान पर उनकी सटीक यॉर्कर और कसी हुई गेंदबाजी (Accurate yorkers and tight bowling) के लिए जाना जाता है, वह मैदान पर जितनी चतुराई से गेंदबाजी करते हैं उतनी ही चतुराई से मैदान के बाहर सवालों के जवाब भी देते नजर आते हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि दुनिया में ऐसा कौन सा बल्लेबाज है जिसके सामने उन्हें गेंदबाजी करने में मुश्किल होती है? इसका उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया कि करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बुमराह कहते नजर आ रहे हैं, ”देखिए मैं एक अच्छा जवाब देना चाहता हूं लेकिन असली बात यह है कि मैं नहीं चाहता कि मेरे दिमाग में कोई मुझ पर हावी हो जाए क्योंकि जाहिर तौर पर मैं हर किसी का सम्मान करता हूं, लेकिन अपने दिमाग में मैं खुद से कहता हूं कि अगर मैं अपना काम करता हूं ठीक है, दुनिया में कोई भी नहीं है जो मुझे रोक सके।”
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए मैं प्रतिद्वंद्वी के बजाय खुद को देखता हूं, इसलिए अगर मुझे लगता है कि हर चीज पर मेरा नियंत्रण है और अगर मैं खुद को सबसे अच्छा मौका देता हूं, तो बाकी सब कुछ खुद ही हो जाएगा। बल्लेबाज के पास यह शक्ति है कि वह मुझसे बेहतर हो जाएगा और वह मुझसे बेहतर है, इसलिए मैं ऐसा नहीं चाहता।”
2016 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में डेब्यू करने वाले बूम-बूम ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट में एक अलग मुकाम हासिल किया। वह मौजूदा समय में भारतीय टीम के ‘कोहिनूर’ हैं। फॉर्मेट चाहे कोई सा हो, टीम इंडिया को हर बड़े मैच में इस गेंदबाज की जरूरत रहती है।
हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी भारत को विश्व विजेता बनाने में बुमराह का अहम रोल रहा था। टूर्नामेंट में उन्होंने 15 विकेट चटकाए थे, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने आखिरी दो ओवरों में किफायती गेंदबाजी की थी। उन्हें टूर्नामेंट में इस धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved