• img-fluid

    ‘देश में पैसा नहीं, अडाणी के करोड़ों माफ किए’, दमोह में केंद्र पर बरसीं प्रियंका गांधी

  • October 28, 2023

    दमोह: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में राजनीतिक रैलियां और नेताओं का वार-पलटवार जारी है. इसी चुनावी माहौल में, एमपी के दमोह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली आयोजित हुई. इस रैली में प्रियंका ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जल्द ही मौजूदा सरकार की विदाई होने वाली है. रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए प्रियंका ने कहा कि पिछले तीन सालों में सिर्फ 21 रोजगार ही दिए गए हैं.

    अपने भाषण में उन्होंने उद्योगपति को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि देश में जितनी बडी-बड़ी संपत्ति थी अपने उद्योगपति मित्रों को सौंप दिया गया. अगर देश में पैसा नहीं है तो अडाणी जैसे उद्योगपति के हजारों करोड़ आपने माफ कर दिए. उत्तर प्रदेश में भी रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले हो रहे हैं. प्रदेश में कई पद अभी भी खाली हैं लेकिन भर्तियां बंद रखी गई हैं. रोजगार के जो माध्यम हैं वो लगभग बंद हो चुके हैं.


    ‘जातिगत जनगणना का करते हैं समर्थन’- प्रियंका
    जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जातिगत जनगणना का भी जिक्र किया. उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि जातिगत जनगणना की जाए. हाल ही में बिहार में जातिगत जनगणना की गई जिसमें मालूम चला कि वहां 84 फीसदी जनता SC, STadani औरadani OBC है. लेकिन, इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए रोजगार पर नजर बनाए तो मालूम चलता है कि नौकरियों के बड़े-बड़े पदों पर इनका प्रतिनिधित्व ही नहीं है.

    सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कि यह चुनाव मध्य प्रदेश के लोगों के भविष्य को बनाने वाला चुनाव है. उन्होंने आगे कहा, “क्या समझ रखा है महिलाओं को कि इन्हें अकल नहीं है. इसलिए आप लोग जब वोट करो, सोच समझकर करो. मैं आपकी जागरूकता सिर्फ भाजपा के लिए नहीं मांग रही हूं, बल्कि जागरूकता अपने लिए भी मांग रही हूं”.

    Share:

    कैलाश विजयवर्गीय को रावण और संजय शुक्ला को राम बताया वीडियो एडिट करना पड़ा महंगा प्रकरण दर्ज. | Kailash Vijayvargiya had to edit the video calling Ravana and Sanjay Shukla as Ram. Expensive case registered.

    Sat Oct 28 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved