श्यामपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress state president Jitu Patwari) ने श्यामपुर में बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज देश 25 साल पीछे पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नोटबंदी करके देश को पीछे पहुंचा दिया। नोटबंदी से किसी को फायदा पहुंचा क्या? नोट छपवाने में पैसे अलग लग गए और देश भर में लोगों ने परेशानी उठाई। पटवारी ने कहा कि जैसे चाइना के माल की कोई गारंटी नहीं होती, वैसे ही पीएम मोदी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है।
जीतू पटवारी ने अपने ऊपर हुई एफआईआर को लेकर मोहन सरकार पर हमला बोला, भाजपा ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है। पटवारी ने इसे लेकर मोहन सरकार पर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने सीएम मोहन पर हमला करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुझ पर एफआईआर करा दी, उन्हें मुझको जेल भेजना है. मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं। मुझ पर तीन एफआईआर करा दी…आज, कल और एक पहले कराई है।
मैं दुष्कर्म पीड़िता के गांव पहुंचा तो एफआईआर करा दी, चुनाव में मैंने कहा बीएसपी और बीजेपी की सांठ-गांठ है, इस पर एफआईआर करा दी गई। उन्होंने कहा कि जनता को सब दिख रहा है, जनता इसका जवाब चुनाव में देगी। भाजपा सिवाय झूठे लुभावने और आश्वासन के अलावा जनता को कुछ नहीं दे रही है। जनता भाजपा की कथनी और करनी को समझ गई है। किसी को लाभ नहीं हो रहा है और आज महंगाई आसमान छू रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved