img-fluid

शहर में पुलिस का खौफ नहीं, सडक़ों पर चले चाकू

January 15, 2024

इंदौर। बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। बदमाश चाकू लेकर घर से निकल रहे और वारदातें कर रहे हैं। ऐसे ही दो वारदातें हुईं। हीरानगर पुलिस ने बताया कि आजाद पिता सुरेंद्रसिंह यादव निवासी प्राइम सिटी कॉलोनी ने रिपोर्ट लिखाई है कि वह बाइक से मारुति नगर से गुजर रहा था, तभी एक बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति आए और वाहन ठीक से चलाने की बात को लेकर विवाद होने पर उस पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। आजाद की रिपोर्ट पर हमलावरों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है। उधर, भंवरासला कांकड़ में विजय चौधरी के घर शादी की रस्म का कार्यक्रम था।

इस बीच पड़ोसी विनोद शर्मा ने घर में घुसकर विवाद किया और उसके पिता के साथ मारपीट की। उधर, भंवकुआं पुलिस ने बताया कि गुलशन ओनकर निवासी यादव नगर मूसाखेड़ी पर भी प्राणघातक हमला हुआ। वह ठेला लेकर विष्णुपुरी चाय सुट्टा बार के सामने से गुजर रहा था, तभी एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने गाड़ी आगे निकालने की बात पर गुलशन से विवाद किया। वे उसे धमकाकर चले गए। बाद में साथियों के साथ आए और गुलशन को चाकू मार दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। मामले में पुलिस ने रोहित निवासी जबरन कॉलोनी, सुजल, मोहित, परवेज और तनिष्क पर प्राणघातक हमला करने के चलते कार्रवाई की।

Share:

टीम इंडिया में अब हार्दिक पंड्या की कमी होगी दूर, मान गए उनके ‘गुरु भाई’

Mon Jan 15 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। हार्दिक पंड्या(hardik pandya) मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेट (indian cricket)के सबसे जबरदस्त ऑलराउंडर(great allrounder) उनके होने से टीम को कॉन्फिडेंस (Confidence)मिलता है. उसकी ताकत में इजाफा होता है. लेकिन, पंड्या जितने धाकड़ हैं उतने ही इंजर्ड रहने वाले खिलाड़ी भी है. इंजरी ही तो है जिसने उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ T20 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved