अंतिम संस्कार रोक वापस अस्पताल लाए
इंदौर। पति जेल (Jail) में बंद है और बच्चे की मौत हो गई। वह मां के साथ मायके में रहता था। पति और ससुराल के अन्य लोगों को मौत को लेकर संदेह न हो यह विचार बच्चे के अंतिम संस्कार से पहले महिला और उसके मायके वालों को आया तो उन्होंने अंतिम संस्कार रोककर बच्चे का पोस्टमार्टम (Postmortem) कराया।
सिमरोल (Simrol indore) के बाईग्राम में रहने वाले डेढ़ साल के राज पिता राजेश प्रजापत को उसका मामा महेश इलाज के लिए एमवाय अस्पताल (My Hospital) लेकर आया था, जहां उसकी मौत हो गई। चाय पीने के बाद राज को खांसी आई और उसकी तबीयत बिगड़ी थी। महेश ने बताया कि राज का पिता राजेश मारपीट के एक मामले में जेल में है। पति के जेल जाने के बाद ससुराल में बहन लता को प्रताडि़त किया जाता था, जिसके चलते वह भानजे राज को लेकर हमारे घर आ गई। राज के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन रिश्तेदारों ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराओ, क्योंकि इसका पिता जेल में है। दादी, बुआ और अन्य को मौत को लेकर संदेह न हो। इसके बाद राज के शव को पोस्टमार्टम के लिए दोबारा एमवाय लेकर आए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved