सीहोर। अंतरर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान द्वारा दिव्यांगों की सांस्कृतिक एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुदेश राय ने किया। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि दिव्यांगता एक शारीरिक अवस्था है, जिसका प्रतिभा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। दिव्यांगों में हौसले और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ये बच्चे अपने आप में ईश्वरीय गुण धारण किए हुए हैं। उन्हें हमारी सहानुभूति नहीं हमारे साथ की जरूरत है, जिससे दिव्यांगजन अपने हौसलों को उड़ान दे सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के हित एवं कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिले में भी शिविरों के माध्यम से लगातार दिव्यांगों के उत्थान एवं उन्नति के लिए कार्य किया जा रहा हैं। प्रतियोगिता में दिव्यांगों के लिए बालिका वर्ग और पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़, गोला फेक, भला फेक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, सामूहिक गायन, एकल गायन, फैंसी ड्रेस, निबंध, चित्रकला तथा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved