नई दिल्ली: कोरोना संकट (Corona) के बीच कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस मसले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दायर किया गया है. यूपी सरकार के मुताबिक, प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं है. इस मसले पर शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यूपी सरकार ने कहा है कि कांवड़ यात्रा सांकेतिक रूप से चलाई जाएगी. साथ ही सरकार द्वारा इसको लेकर गाइडलाइन्स बनाई जा सकती हैं. अदालत में केंद्र द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार को प्रोटोकॉल के तहत उचित निर्णय लेना चाहिए.
केंद्र सरकार के द्वारा सभी एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी हैं. कोरोना संकट को देखते हुए इस बार उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण तरीके से रोक नहीं लगाई गई थी. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved