• img-fluid

    petrol-diesel की कीमतों में लगातार 10वें दिन नहीं हुआ कोई बदलाव

  • April 09, 2021

    नई दिल्‍ली। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) की ओर से आज लगातार 10वें दिन (10th consecutive day) भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं (No change in prices of petrol and diesel) हुआ है। आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे। दस दिन पहले पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.56 रुपये जबकि डीजल का दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपये व डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर है। 

    अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दाम में तेजी के बीच घरेलू बाजार में तेल की कीमत स्थिर रहा। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में शुक्रवार को भी कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट अनुसार देश के अन्‍य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। गौरतलब है कि इस समय हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर है।

    उल्‍लेखनीय है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चा तेल उत्‍पादक ओपेक देशों के उत्‍पादन में बढ़ोतरी के फैसले से क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी का रूख रहा। ब्रेंट क्रूड 0.14 डॉलर बढ़कर 63.34 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 59.80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि इस महीने पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।

    आज आपके शहर में ये है पेट्रोल डीजल का भाव
    >> दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर है.
    >> मुंबई में पेट्रोल 96.98 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल 85.88 रुपये प्रति लीटर है.
    >> कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये और डीजल 83.75 रुपये प्रति लीटर है.
    >> नोएडा में पेट्रोल 88.91 रुपये और डीजल 81.33 रुपये प्रति लीटर है.
    >> बैंगलूरु में पेट्रोल 93.59 रुपये और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर है.
    >> भोपाल में पेट्रोल 98.58 रुपये और डीजल 89.13 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.14 रुपये और डीजल 80.57 रुपये प्रति लीटर है.
    >> पटना में पेट्रोल 92.89 रुपये और डीजल 86.12 रुपये प्रति लीटर है.
    >> लखनऊ में पेट्रोल 88.85 रुपये और डीजल 81.27 रुपये प्रति लीटर है.

    Share:

    चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में भूलकर भी न करें ये गलतियां, माता हो जाएंगी नाराज

    Fri Apr 9 , 2021
    नई दिल्ली। वैसे तो एक साल में 4 नवरात्रि होती है लेकिन इनमें से 2 गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) होती है इसलिए इसके बारे में कम लोगों को ही जानकारी होती है। इसके अलावा चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) जिसे वासंतिक नवरात्रि भी कहते हैं और शारदीय नवरात्रि का महत्व सबसे अधिक होता है। चैत्र महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved