नई दिल्ली। तेल कंपनियों (OMC) ने आज यानी बुधवार को ईंधन के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया है. यह लगातार 25वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है. दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल (petrol) 101.84 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल (diesel) 89.87 रुपये प्रति लीटर की अपरिवर्तित दर पर बेचा जा रहा है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर हैं.
मुंबई (Mumbai) शहर में पेट्रोल की कीमत 29 मई को पहली बार 100 रुपये के पार हो गई थी. मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है. सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी हैं.
देश के प्रमुख शहरों में आज का पेट्रोल-डीजल का रेट
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 101.84 | 89.87 |
मुंबई | 107.83 | 97.45 |
चेन्नई | 101.49 | 94.39 |
कोलकाता | 102.08 | 93.02 |
बेंगलुरु | 105.25 | 95.26 |
भोपाल | 110.20 | 98.67 |
चंडीगढ़ | 97.93 | 89.50 |
रांची | 96.68 | 94.84 |
लखनऊ | 98.92 | 90.26 |
पटना | 104.25 | 95.57 |
अप्रैल 2020 के बाद से, दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये प्रति लीटर से 32.25 रुपये प्रति लीटर बढ़कर अब 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह, इस अवधि के दौरान डीजल की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 27.58 रुपये प्रति लीटर 62.29 रुपये से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
देश का निर्यात जुलाई में बढ़ा
देश का निर्यात जुलाई में 47.19 प्रतिशत बढ़कर 35.17 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन की वजह से कुल निर्यात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में आयात भी 59.38 प्रतिशत की वद्धि के साथ 46.40 अरब डॉलर रहा. इस तरह व्यापार घाटा 11.23 अरब डॉलर रहा.
पेट्रोलियम निर्यात बढ़कर 3.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इंजीनियरिंग निर्यात 2.82 अरब डॉलर और रत्न एवं आभूषण निर्यात 1.95 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, जुलाई में पेट्रोलियम, कच्चे तेल और उत्पादों का आयात 97 प्रतिशत बढ़कर 6.35 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सोने का आयात 135.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2.42 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसी तरह मोती, बहुमूल्य और अर्द्धबहुमूल्य रत्नों का आयात 1.68 अरब डॉलर रहा.
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved