• img-fluid

    सूर्यकुमार यादव का नहीं कोई तोड़, ICC ने दिया बड़ा सम्मान; बने T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

  • January 25, 2023

    नई दिल्ली: आईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों का परचम लहरा रहा है. आईसीसी द्वारा बुधवार को टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान किया गया है, इस अवॉर्ड को सूर्यकुमार यादव ने जीता है. पिछले साल टी-20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को यह बड़ा सम्मान मिला है.

    सूर्यकुमार यादव ने इस रेस में इंग्लैंड के सैम करेन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को मात दी है. सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं, साथ ही अब वह टी-20 फॉर्मेट के क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बने हैं.

    पूरे साल छाए रहे थे सूर्यकुमार यादव
    साल 2022 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 31 मैच में 1164 रन बनाए थे, जो करीब 47 की औसत से आए थे. इस दौरान सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा था. जो किसी भी प्लेयर से कहीं ज्यादा था. सूर्यकुमार यादव किसी भी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने थे.

    साल 2022 पूरी तरह से सूर्यकुमार यादव के नाम रहा था, उन्होंने इस दौरान 68 छक्के जड़े थे. किसी भी प्लेयर द्वारा टी-20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में जड़े गए यह सबसे ज्यादा छक्के थे. सूर्या ने कई मैच में अकेले दम पर टीम इंडिया के लिए पूरा गेम ही पलट दिया.


    सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल टी-20 रिकॉर्ड

    • 45 मैच, 43 पारी
    • 1578 रन, 46.41 औसत
    • 180.34 स्ट्राइक रेट, 3 शतक
    • 142 चौके, 92 छक्के

    टी-20 में सूर्यकुमार यादव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

    • 117 बनाम इंग्लैंड, 2022
    • 112* बनाम श्रीलंका, 2023
    • 111* बनाम न्यूजीलैंड, 2022

    टी-20 फॉर्मेट में छाए हिन्दुस्तानी
    आईसीसी ने हाल ही में टी-20 टीम ऑफ द ईयर का भी ऐलान किया था, जिसमें भारत की ओर से तीन खिलाड़ी शामिल थे. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या इस टीम का हिस्सा थे. बता दें टीम इंडिया की इस वक्त आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 टीम है. बीते दिन न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद भारत वनडे रैंकिंग में भी नंबर-1 बन गया है.

    Share:

    दुबई जाने के लिए दिल्ली की अदालत में जैकलीन फर्नाडीस ने दायर की नई याचिका

    Wed Jan 25 , 2023
    नई दिल्ली । करीब 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में (In the Money Laundering Case of about 200 Crores) आरोपी (Accused) एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीस (Actress Jacqueline Fernandez) ने दुबई जाने के लिए (To Go to Dubai) बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में (In Delhi’s Patiala House Court) एक नई अर्जी दाखिल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved