इंदौर। जब आपके सामने जॉनी लीवर जैसे मशहूर कॉमेडियन हो, तो कॉमेडी करना काफी मुश्किल हो जाता है। मुझे लगता है कि हंसाना बेहद मुश्किल काम है। यह मेरी डेब्यु फिल्म है और मुझे बेहद खुशी है कि मैं अपनी पहली ही फिल्म में राजकुमार संतोषी जैसे निर्देशक के साथ काम कर रहा हूं।
यह बातें निमाशी चक्रवर्ती ने इंदौर में अपनी फिल्म ‘बैड बॉय’ के प्रमोशन के दौरान कही। वे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए को स्टार अमरीन के साथ आज इंदौर में थे। उन्होंने शहर में अपनी फिल्म का गाना भी लांच किया। उन्होंने बताया कि यूं तो इस फिल्म कॉमेडी है, लेकिन मुझे बहुत अच्छा लगा कि मंझे हुए लोगों के साथ काम करने से यह आसान हुआ। मैं पहले थिएटर भी कर चुका हूं।
नेपोटिज्म इंडस्ट्री में है : निमाशी ने बताया कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन इसका दूसरा सबसे बड़ा पहलू यह भी है कि बिना हुनर के यहां कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता। मैं नए आने वाले युवाओं को यह भी बताना चाहता हूं कि जब भी एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आए, तो एक्टिंग क्लास या वर्कशॉप जरूर करें। इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
सफलता ना मिले, तो निराश ना हो : फिल्म से डेब्यू कर रही अमरीन ने बताया कि 5 साल पहले उन्होंने भी एक फिल्म साइन की थी और वही उनकी डेब्यू फिल्म थी, लेकिन वह फिल्म कभी बनी ही नहीं। पहले थोड़ी निराशा हुई, लेकिन लगा कि अपने आप को आगे के लिए तैयार करना बेहद जरूरी है, इसीलिए अगर सफलता न मिले, तो कभी निराश नहीं होना चाहिए। श्रीदेवी और दीपिका पादुकोण को अपना रोल मॉडल मानने वाली अमरीन एक्टिंग के लिए क्लास या वर्कशॉप को जरूरी नहीं मानती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved