• img-fluid

    उज्जैन व्यापार मेले में जमकर हो रही वाहनों की खरीदारी, रजिस्ट्रेशन पर 50% की छूट का ऐलान

  • March 03, 2024

    उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (ujjain) में पहली बार उज्जैनी व्यापार मेला आयोजित (Ujjain Trade Fair) किया जा रहा है, जिसमें ऑटोमोबाइल्स का व्यापार तेजी से चमक रहा है. इसकी खास वजह यह है कि मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने मेले से वाहन खरीदने पर परिवहन विभाग (transport Department) के पंजीयन पर 50% की छूट (50% discount on registration) का ऐलान किया है. पंजीयन शुल्क बढ़ाने के की मंशा के साथ यहां आने वाले लोग टू व्हीलर और फोर व्हीलर की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

    उज्जैन में 1 मार्च से उज्जैन व्यापार मेला शुरू हुआ है जो कि उज्जैन के दशहरा मैदान और पीजीवीटी कॉलेज परिसर में लग रह रहा है. इस मेले में ऑटोमोबाइल्स का धंधा जमकर चमक रहा है. उज्जैन के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने बताया कि पहले ही दिन कई लोग फोर व्हीलर और टू व्हीलर खरीद कर ले गए हैं. परिवहन विभाग ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला परिसर में ही स्टॉल लगाया है.

    आरटीओ के मुताबिक एक ही दिन में मेले में 55 वाहन की बिक्री हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 अप्रैल तक चलने वाले इस उज्जैन व्यापार मेले में कितनी बड़ी संख्या में लोग वाहनों की खरीदी करने वाले हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस वाहन मेले में 100 करोड़ से ज्यादा के वाहनों की खरीदी का आकलन किया जा रहा है.

    मध्य प्रदेश में पिछले कई दशक से केवल ग्वालियर में ही ऐसा व्यापार मेला लगता था जिसमें परिवहन विभाग द्वारा पंजीयन में सरकार के निर्देश पर 50% तक की छूट दी जाती थी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सरकार ने उज्जैन में भी वाहन के पंजीयन पर 50% की छूट का ऐलान किया है. आरटीओ संतोष मालवीय के मुताबिक इस वाहन मेले में दो पहिया, चार पहिया, इलेक्ट्रिक व्हीकल और हल्के व्यावसायिक वाहन भी बेचे जा रहे हैं.

    Share:

    3 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Sun Mar 3 , 2024
    1. भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम, पहले कट रहा था टिकट, लेकिन वफादारी ने दिया मौका भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए उम्मीदवारों (candidates) की पहली लिस्ट जारी की। 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। भाजपा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved