img-fluid

1 सितंबर से PNB के ग्राहकों को लगने वाला है तगड़ा झटका, होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

August 27, 2021

नई दिल्ली: अगर आपका सेविंग अकाउंट (Savings Account) पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ है तो आपको झटका लगने वाला है, क्योंकि अब आपको अपने सेविंग अकाउंट पर कम ब्याज मिलेगा. पंजाब नेशनल बैंक ने 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को कम करने का फैसला किया है.

PNB ने सेविंग अकाउंट पर घटाई ब्याज दरें
पंजाब नेशनल बैंक( Punjab National Bank) आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/Interest-Rates-Deposit.html पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती होगी.

PNB ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 परसेंट से घटाकर 2.90 परसेंट करने का फैसला किया है. PNB के इस फैसले का असर बैंक के नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों पर पड़ेगा.


SBI ने भी घटाई ब्याज दरें
सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटाना वाला PNB इकलौता बैंक नहीं है, इसके पहले देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी ब्याज दरों में कटौती की थी. SBI ने तो सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घटाकर सालाना 2.70 परसेंट कर दिया है.

SBI और PNB देश के नंबर वन और नंबर टू सबसे बड़े बैंक हैं, लेकिन सेविंग अकाउंट पर ब्याज देने के मामले में बाकी बैंकों से काफी पीछे हैं. IDBI, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा इनसे ज्यादा ब्याज देते हैं. कोटक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक तो सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 4 से 6 परसेंट तक ब्याज देते हैं।

सरकारी बैंकों में बचत खाते पर ब्याज दरें
IDBI बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर सालाना 3 से 3.4 परसेंट तक ब्याज देता है. केनरा बैंक भी सेविंग बैंक अकाउंट पर 2.90 परसेंट से 3.20 परसेंट तक ज्यादा ब्याज देता है. बैंक ऑफ बड़ौदा 2.75 परसेंट से 3.20 परसेंट तक ब्याज देता है और पंजाब एंड सिंध बैंक सेविंग बैंक अकाउंट पर 3.10 परसेंट ब्याज देता है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने NPA और घाटे को कम करने के लिए कई बैंकों का PNB में विलय किया है. इसी के तहत पिछले साल ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में कर दिया गया. बैंक के विलय क बाद ग्राहकों को नया चेकबुक और पासबुक लेने का कहा गया है.

Share:

यादव धर्मशाला से महाराजवाड़ा तक के भूमि स्वामियों को 2 करोड़ 26 लाख मुआवजा देंगे

Fri Aug 27 , 2021
महाराजवाड़ा स्कूल और सरस्वती स्कूल समेत 17 भवन मालिकों का मुआवजे का आंकलन हुआ-फायनल आंकलन के बाद बंटेगी राशि उज्जैन।महाकाल विस्तारीकरण योजना में यादव धर्मशाला के पीछे से आ रहे मार्ग से लेकर महाराजवाड़ा स्कूल तक की सड़क 15 मीटर चौड़ी बनेगी। इसका सर्वे नगर निगम और जिला प्रशासन कर चुका है। इतना ही नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved