तिरुवनंतपुरम। केरल में बन रहे अडाणी पोर्ट (Adani Port) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कोलातिन कैथोलिक चर्च (Colatin Catholic Church) की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने विझिंजम थाने पर हमला कर दिया। जिसमें दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए और प्रदर्शनकारियों (protesters) ने पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दिया। पुलिस ने भी भीड़ को तितर बितरकरने लाठिया भांजनी पड़ी।
जानकारी के लिए बता दें कि केरल में एक बंदरगाह बन रहा है। इस बंदरगाह को गौतम अडानी की कंपनी बना रही है। बन रहे इस बंदरगाह का नाम वैसे तो विझिंजम पोर्ट है पर इसे अडानी पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। विझिंजम पोर्ट या अडानी पोर्ट देश का पहला ऐसा बंदरगाह होगा, जहां बड़े-बड़े कंटेनर जहाज आ सकेंगे. लेकिन इस पोर्ट को बनाने का विरोध भी हो रहा है विरोध को चार महीने से ज्यादा वक्त गुजर भी गया है. पर 26 और 27 नवंबर को ये हिंसक हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved