नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरूवार को कहा कि अयोध्या में (In Ayodhya) भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) के स्वागत के लिए (To Welcome) पूरे देश में (In the Entire Country) उत्साह है (Is Enthusiasm) । हर कोई अलग-अलग रूप से अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में उत्साह है और भक्त इस शुभ दिन पर राम लला की भक्ति में मगन हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी का भजन भी साझा किया।
अपने एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया, “अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर संपूर्ण देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए विभिन्न प्रकार से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनें।” इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर राम भजन का एक लिंक भी साझा किया है और लोगों से राम भजन को सुनने की अपील की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved