• img-fluid

    हार से निराशा होती है लेकिन आपको लड़ते रहना होता है: संजू सैमसन

  • April 23, 2021

     

    मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त से निराश राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि उनकी टीम को अपने बल्लेबाजी की ईमानदारी से समीक्षा करनी होगी।

    संजू ने मैच के बाद आयोजित एक वर्चुअल पत्रकार वार्ता में कहा,” हमारे बल्लेबाजों ने शीर्ष क्रम के चरमराने के बावजूद अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन उन्होंने एक भी विकेट गंवाए बिना लक्ष्य को हासिल कर और भी बेहतर प्रदर्शन किया। हमें कुछ चीजों पर काम करना होगा और अपनी बल्लेबाजी की ईमानदारी से समीक्षा करनी होगी। खेल यही होता है।”


    उन्होंने कहा,”हम विफल होने के बाद वापसी करते रहते हैं, चीजों पर काम करते रहते हैं. हार से निराशा होती है लेकिन आपको लड़ते रहना होता है।”

    बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। राजस्थान ने शिवम दुबे (46) और राहुल तेवतिया (40) के बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) और विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार पारियों की बदौलत 16.3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 181 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की।

    Share:

    Corona : अब रात में भी जल रही चिताएं, इस शहर में बदल गईं परंपराएं और वक्त

    Fri Apr 23 , 2021
      ग्वालियर। लगता है कोरोना अब काल पर भी भारी पड़ गया है। इस महामारी से पूरे प्रदेश में तो हाहाकार मचा ही है, लेकिन ग्वालियर में इसने परंपरा और काल के समय चक्र को भी मात दे दी है। ग्वालियर में अब चिताओं को रात में भी जलाया जा रहा है। जगह नहीं होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved