इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के शुक्रवार को शुरू किए गए हकीकी आजादी मार्च को लेकर गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान में गृह युद्ध का खतरा है और सरकारी कर्मचारी सतर्क रहें और हकीकी आजादी मार्च से दूर रहें. इधर राज्य सरकारों को भी आगाह किया गया है कि वे हकीकी आजादी मार्च को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बरतें.
सूत्रों का कहना है कि सरकार इमरान खान की गिरफ्तारी कर सकती है. हालांकि इसके परिणाम गलत हो सकते है, लेकिन शहबाज शरीफ सरकार इस चुनौती से भी निपटने को तैयार है. इमरान खान से सेना भी खुश नहीं है और इस्लामाबाद को छावनी में बदल दिया गया है.
इमरान खान लाहौर के लिबर्टी चौक से इस्लामाबाद तक हकीकी आजादी मार्च का ऐलान कर चुके हैं. इमरान खान की मांग है कि पाकिस्तान में नेशनल असेंबली को भंग कर तुरंत मध्यावधि चुनाव कराए जाएं. हकीकी आजादी मार्च लाहौर से शुरू हुआ है और दावा किया जा रहा है कि यह तय रास्तों से होकर ही गुजरेगा. यह इमरान खान का दूसरा मार्च है. इससे पहले वे मई में भी ऐसा ही मार्च निकाल चुके हैं.
हकीकी आजादी मार्च को लेकर हाई अलर्ट, 13,000 अफसरों को तैनात
हकीकी आजादी मार्च को लेकर हाई अलर्ट पर गृह मंत्रालय ने 13,000 अफसरों को तैनात किया है. हालांकि इमरान खान और उनकी पार्टी बार-बार दोहरा रही है कि हकीकी आजादी मार्च शांतिपूर्ण ही होगा. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि जो भी कानून तोड़ेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी. प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट आदेश जारी किया है. यदि प्रदर्शनकारी उसका पालन करते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved