img-fluid

चंद्रभागा क्षेत्र में नाला बनाने को लेकर असमंजस… अफसरों की टीम आज मौका निरीक्षण कर लेगी फैसला

  • April 21, 2025

    नाला नहीं बनाया तो बड़े पाइप बिछाकर काम शुरू कराएंगे
    इंदौर। चंद्रभागा (Chandrabhaga) से कलालकुई (Kalalqui) के बीच बाधक मकानों, दुकानों के हिस्से हटाने के बाद अब वहां ड्रेनेज लाइनों (Drainage Lines) के काम चल रहे हैं। इसी बीच वर्षों पुराने नाले को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। नया नाला बनाने को लेकर तमाम दिक्कतें आ रही हैं और यह प्रस्ताव है कि वहां बड़े पाइप बिछा दिए जाएं। इसको लेकर आज अफसर मौका निरीक्षण करेंगे।



    चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद तक 60 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाना है। इसके लिए पिछले दिनों वहां बड़े पैमाने पर बाधाएं हटाई गई थीं। निगम साढ़े 9 करोड़ की लागत से उक्त क्षेत्र में कई कार्य कराने की तैयारी में है। निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां सालों पुराने नाले को तोड़कर नया बनाए जाने की योजना थी, लेकिन उसमें तमाम तकनीकी दिक्कतों के कारण अब निगम अधिकारी उक्त क्षेत्र में बड़े पाइप बिछाकर लाइन डालना चाहते हैं। इसके लिए नगर निगम जनकार्य विभाग और ड्रेनेज विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी संयुक्त रूप से आज निरीक्षण करेंगे। इस दौरान पूरी स्थिति देखी जाएगी, उसके बाद निर्णय लेंगे।

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Apr 21 , 2025
    चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी पर भी अलग हो गई कांग्रेस नगर निगम (Municipal council) में नेता प्रतिपक्ष (Leader Opposition)  चिंटू चौकसे (chintu chowksey) को भाजपा (BJP) के विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उम्मीद की जा रही थी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved