
नाला नहीं बनाया तो बड़े पाइप बिछाकर काम शुरू कराएंगे
इंदौर। चंद्रभागा (Chandrabhaga) से कलालकुई (Kalalqui) के बीच बाधक मकानों, दुकानों के हिस्से हटाने के बाद अब वहां ड्रेनेज लाइनों (Drainage Lines) के काम चल रहे हैं। इसी बीच वर्षों पुराने नाले को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। नया नाला बनाने को लेकर तमाम दिक्कतें आ रही हैं और यह प्रस्ताव है कि वहां बड़े पाइप बिछा दिए जाएं। इसको लेकर आज अफसर मौका निरीक्षण करेंगे।
चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद तक 60 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाना है। इसके लिए पिछले दिनों वहां बड़े पैमाने पर बाधाएं हटाई गई थीं। निगम साढ़े 9 करोड़ की लागत से उक्त क्षेत्र में कई कार्य कराने की तैयारी में है। निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां सालों पुराने नाले को तोड़कर नया बनाए जाने की योजना थी, लेकिन उसमें तमाम तकनीकी दिक्कतों के कारण अब निगम अधिकारी उक्त क्षेत्र में बड़े पाइप बिछाकर लाइन डालना चाहते हैं। इसके लिए नगर निगम जनकार्य विभाग और ड्रेनेज विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी संयुक्त रूप से आज निरीक्षण करेंगे। इस दौरान पूरी स्थिति देखी जाएगी, उसके बाद निर्णय लेंगे।