इस्लामाबाद: पाकिस्तान में नई सरकार गठन (new government formation) की कोशिशें तेज हो गई हैं और शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को विपक्ष ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान (Former Minister and Imran) के करीबी फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने बड़ा बयान दिया है. फवाद चौधरी ने कहा कि अगर शाहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री बनते हैं तो पीटीआई के सभी सदस्य (All members of PTI) इस्तीफा दे देंगे.
PTI की तरफ से यह घोषणा पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के एक दिन बाद आई है. पीटीआई के कई अन्य नेताओं और अधिकारियों के साथ इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान के साथ ‘बनी गाला’ में पीटीआई की केंद्रीय कोर कार्यकारी समिति (सीईसी) की बैठक हुई जहां पूरी स्थिति का विश्लेषण किया गया.
उन्होंने कहा कि सीईसी ने खान से सिफारिश की थी कि पीटीआई को नेशनल असेंबली (National Assembly to PTI) से शुरू होने वाली विधान सभाओं से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर शहबाज शरीफ के नामांकन पत्रों पर हमारी आपत्ति का समाधान नहीं किया गया तो हम कल इस्तीफा दे देंगे.’ पीटीआई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को नामित किया है. विरोधियों पर हमला बोलते हुए फवाद ने कहा कि यह बहुत बड़ा अन्याय है कि शहबाज जिस दिन धनशोधन के मामले में आरोपित होंगे, उसी दिन प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के लिए इससे ज्यादा अपमानजनक और क्या हो सकता है कि शहबाज जैसे व्यक्ति को उसका मुखिया बना दिया जाए. यह उल्लेख करना उचित है कि संघीय जांच एजेंसी की एक विशेष अदालत (सेंट्रल- I) सोमवार (11 अप्रैल) को 14 अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शहबाज और बेटे हमजा को आरोपित कर सकती है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved