img-fluid

घर में खून ही खून पड़ा है, मम्मी को पापा ने मार दिया, मंदिर में रोते-रोते दोस्त से बोला बच्चा

July 19, 2023

इंदौर। छत्रीपुरा स्थित लोधा कॉलोनी में पिंकी की हत्या करने वाले पति अनिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने हत्या का जुर्म भी कबूल कर लिया। इस पूरी वारदात का चश्मदीद गवाह दोनों का 3 साल का बेटा है। इसके अलावा अनिल के दो अन्य बच्चे भी हैं। सोमवार के दिन शराब के रुपयों को लेकर अनिल का पत्नी पिंकी से विवाद हुआ था। इसमें वह पिंकी की हत्या कर रहा था तो उस समय उसका 3 साल का बच्चा भी मौके पर मौजदू था, लेकिन वह डर के मारे कुछ नहीं बोला।

जब अनिल ने पिंकी पर वार किए और फिर घर से बाहर निकला तो उसका बेटा भी पीछे-पीछे घर से बाहर निकला और पास में एक मंदिर में जाकर रोने लगा। अनिल के बेटे का एक परिचित बच्चा मंदिर आया और उसने उससे रोने का कारण पूछा तो अनिल का बेटा कहने लगा कि घर में खून ही खून पड़ा है। मम्मी पर पापा ने चाकू से वार किए हैं। यह बात सुनने ही बच्चे के परिचित ने पूरे मोहल्ले को घटना बताई तो मोहल्ले वाले उसके घर पहुंचे, तब पूरी वारदात का पता चला। उधर पिंकी की हत्या के विरोध में मोहल्ले वालों ने कैंडल मार्च निकाला और आरोपी अनिल को फांसी देने की मांग की।

Share:

जैन बच्चे का खतना करने के मामले में बच्चे की मां भी आरोपी बनी, गिरफ्तार

Wed Jul 19 , 2023
इंदौर (Indore)। जैन बच्चे के खतने के मामले में खजराना पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर खजराना की रजा कॉलोनी के इलियास कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में कल रात खजराना पुलिस ने बच्चे की मां को भी आरोपी बनाया है। मां ने इलियास का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved