img-fluid

अघोषित रूप से आपातकाल जैसा माहौल है उत्तर प्रदेश में – सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा

November 30, 2024


लखनऊ । सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा (SP MLA Ravidas Mehrotra) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) अघोषित रूप से आपातकाल जैसा माहौल है (There is an Undeclared Emergency like Situation) । समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों से मिलने जा रहा था । सुरक्षा कारणों से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा को पुलिस ने रोक दिया तो वो वहीं धरने पर बैठ गए।


उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से जानबूझकर पीड़ितों और उनके परिवारों पर दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम यह चाहते हैं कि हम संभल जाएं, क्योंकि वहां आज जांच आयोग आया हुआ है, लेकिन डीएम और एसपी लोगों पर दबाव डालकर अपने हिसाब से बयान दिलवा रहे हैं । हमें लगता है कि उत्तर प्रदेश में अघोषित रूप से आपातकाल जैसा माहौल है। मेहरोत्रा ने आगे कहा कि हम लोकतंत्र सेनानी हैं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर संघर्ष करने को तैयार हैं। भाजपा की नफरत फैलाने वाली राजनीति को हम स्वीकार नहीं कर सकते। जब तक संभल के लोगों को न्याय नहीं मिलेगा, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

बता दें कि संभल में हुई हिंसा की न्यायिक जांच के लिए सीएम योगी ने बीते दिनों आदेश दिए थे। राज्य के गृह विभाग के आदेश के अनुसार, हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। समिति के दो अन्य सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद और पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार जैन हैं। समिति को दो महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Share:

वायनाड में जीत के बाद पहली बार जनसभा को संबोधित किया कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने

Sat Nov 30 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra) ने वायनाड में जीत के बाद पहली बार (For the first time after Victory in Wayanad) जनसभा को संबोधित किया (Addressed Public Meeting) । कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को वायनाड दौरे पर रहीं । इस दौरान उनके भाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved