img-fluid

एक एग्जिट पोल ऐसा भी जिसे देखकर कांग्रेस हो जाएगी खुश, बीजेपी का दिखाया ये हाल

June 02, 2024

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर एग्जिट पोल (exit poll) के अनुमान सामने आ चुके हैं और इनमें नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री (PM) बनने की बात कही गई हैं. यहां करीब-करीब सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी (BJP) की प्रचंड जीत का दावा किया गया है. हालांकि एक एग्जिट पोल ऐसा भी है जिसे देखकर कांग्रेस (Congress) सहित विपक्षी इंडिया गठबंधन (India Coalition) के सभी दल खुश हो जाएंगे. यहां एग्जिट पोल हिन्दी अखबार और वेबसाइट देशबंधु ने करवाया है, जिसमें इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है.

देशबुंध समाचार के यूट्यूब चैनल DB Live पर दिखाए गए एग्जिट पोल में कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन को 260 से 295 सीटों के साथ बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 215 से 245 सीटें मिलने का दावा किया गया है, जबकि 24 से 48 सीटें अन्य दलों के खाते में जाने की बात कही गई है.

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार में विपक्ष को बड़ा फायदा
अगर राज्यवार अनुमानों पर नजर डालें तो विपक्षी इंडिया गठबंधन को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों में बड़ी जीत का दावा किया जा रहा है. डीबी लाइव के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में इंडिया गठबंधन 24 से 26 सीटें जीत सकती है, जबकि एनडीए के खाते में 14-16 सीटें जाने का अनुमान है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले बार 41 सीटें जीतने वाली बीजेपी नीत एनडीए के इस बार महज 18 से 20 सीटों पर सिमटने का अनुमान है. वहीं उद्धव ठाकरे-शरद पवार और कांग्रेस के गठबंधन को 28 से 30 मिलने की बात कही गई है.

यूपी में बीजेपी के बुरे हाल का दावा
इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाने में पिछले दो बार से बड़ा रोल निभाने वाले राज्य यूपी में इस बार कमल का फूल मुरझाया दिख रहा है. यहां एनडीए को केवल 46 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 32 से 34 सीटें जाने का दावा किया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी को थोड़ा नुकसान के साथ 11 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि 26 से 285 सीटों पर ममता बनर्जी की टीएमसी की जीत का दावा किया गया.

इसके अलावा कर्नाटक और केरल में भी कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन का अनुमान जताया गया है. केरल की कुल 20 सीटों में से कांग्रेस नीत यूडीएफ के खाते में 16 से 18 सीटें, वहीं सत्ताधारी वाम गठबंधन को 2 से 3 सीटें, जबकि बीजेपी को 0 से एक सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कर्नाटक की अगर बात करें तो कांग्रेस के खाते में 18 से 20 सीटें जाने का दावा किया है, जबकि बीजेपी को यहां 8 से 10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

Share:

विख्यात डाइटिशियन डॉ. हर्षमीत अरोड़ा को बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने उनके कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा की

Sun Jun 2 , 2024
दिल्ली की विख्यात डाइटिशियन ( dietician) डॉक्टर हर्षमीत अरोड़ाजी (Dr. Harshmeet Arora) को बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने उनके कार्यों के लिए उन्हें शुभकामनाएं (Best wishes) दीं और उनके आने वाले भविष्य के लिए उन्हें शुभकमनाएं प्रदान कीं। आपको बता दे कि डॉक्टर हर्षमीत अरोड़ा को हाल ही में हेल्थकेयर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved