• img-fluid

    दुनिया का एक ऐसा एयरपोर्ट जहां पर 3 मिनट से ज्यादा हग करने पर लग सकता है जुर्माना

  • October 24, 2024

    डुनेडिन. यहां एयरपोर्ट (airport) पर अपने प्रियजनों (Loved ones) को ज्यादा देर तक गले लगकर (hugging) विदा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. यहां हग करने के लिए 3 मिनट (3 minutes) की लिमिट तय की गई है. इससे ज्यादा देर होने पर तुरंत वहां मौजूद कर्मी पहुंच जाएंगे. जानते हैं कहां, किस एयरपोर्ट पर ऐसे नियम बनाए गए हैं.

    न्यूजीलैंड के एक एयरपोर्ट पर अपने नाते-रिश्तेदारों को बहुत देर तक गले लगाना अब आपको मुश्किल में डाल सकता है. यदि यह समय तीन मिनट से अधिक हो. यह नियम यहां के एक डुनेडिन शहर में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लागू हुआ है.


    क्या है नियम
    यहां के ड्रॉप-ऑफ जोन में गले मिलने पर तीन मिनट की सीमा तय की गई है. ऐसे अजीब नियम को बनाने के पीछे उद्देश्य एयरपोर्ट पर सुरक्षा और भीड़ कम रखना है. एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि हवाई अड्डे के ड्रॉप-ऑफ क्षेत्रों में आमतौर पर ये चेतावनी संदेश दिये होते हैं. इसके जुर्माने का भी प्रावधान है.

    क्यों तय की गई हग लिमिट
    दरअसल, ड्रॉप-ऑफ जोन में ज्यादा भीड़ न लगे और सुरक्षा के लिहाज से भी लोग व्यर्थ में ज्यादा देर तक यहां न रुकें. इसलिए गले लगने का समय तय किया गया है. ऐसा करके एयरपोर्ट पर अनावश्यक ट्रैफिक और वाहनों व लोगों की भीड़ को कम किया जा सकता है. इससे लोगों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई समस्या खड़ी नहीं हो सकेगी.

    नियम बनाने के पीछे की वजह
    वैसे एयरपोर्ट प्रबंधन का एक तर्क यह भी है कि 20 सेकंड का Hug ऑक्सीटोसिन रिलीज करने के लिए पर्याप्त है. उसके बाद यह ऑक्वर्ड लगता है. इसलिए अपने परिवार के सदस्यों या प्रियजनों को छोड़ने आए लोग उन्हें विदा करते समय भावनात्मक रूप से अनावश्यक समय न लें. ड्रॉप-ऑफ जोन हर किसी के लिए है. लेकिन, बहुत से लोग बहुत ज़्यादा समय ले रहे थे. इस कारण यहां दूसरों के लिए जगह ही नहीं बचती थी. इस तरह के नियम से यहां हर किसी को गले मिलने का मौका मिलेगा.

    Share:

    UP : अयोध्या एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध हालात में मौत

    Thu Oct 24 , 2024
    अयोध्या. अयोध्या (Ayodhya) में अपर जिलाधिकारी (ADM), कानून व्यवस्था (Law and Order) सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) की संदिग्ध परिस्थितियों (suspicious circumstances) में मौत हो गई है. वह अपने कमरे में मृत पाए गए. सुरजीत सिंह कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में रहते थे. अभी तक मौत के कारणों का नहीं चल पाया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved