मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें अनिल देशमुख की तरह झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। अब मलिक के इस आरोप पर जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि एक अपराधी को हमेशा पकड़े जाने का डर रहता है। अगर कोई मलिक का पीछा कर रहा है, तो महाराष्ट्र में किसकी सरकार है? गृह मंत्रालय किसके पास है? भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए यह बात कही।
आने वाले दिनों में उनके पापों का घड़ा भी फूटने वाला है: प्रेम शुक्ला
प्रेम शुक्ला ने कहा कि ट्विटर पर पोस्ट करने के बजाय, वह गृह मंत्री या पुलिस आयुक्त से जांच शुरू करने की शिकायत क्यों नहीं कर सकते? इससे बस यही पता चलता है कि नवाब मलिक को अब पता चल गया है कि जिस तरह हाईकोर्ट के आदेश पर अनिल देशमुख के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, आने वाले दिनों में उनके पापों का घड़ा भी फूटने वाला है।
नवाब मलिक ने शनिवार को लगाए थे गंभीर आरोप
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को दावा किया था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के कुछ अधिकारी उनके खिलाफ शिकायत का मसौदा तैयार कर रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved