हमीरपुरः उत्तर प्रदेश में इन दिनों जानवरों द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां बहराइच में भेड़ियों का झुंड लोगों को निशाना बना रहा है. वहीं हमीरपुर में एक भेड़िये ने घर में घुसकर हमला कर दिया. भेड़िये के इस हमले में तीन लोग घायल हो गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने भेड़िये को घेरकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना हमीरपुर जिले के बिलपुर गांव का है.
बता दें कि बहराइच में अभी तक भेड़िये के हमले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 9 बच्चे शामिल हैं. वहीं 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोग रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं और अपनों की सुरक्षा कर रहे हैं. बीते सोमवार की रात को कड़ा पहरा होने के बावजूद भेड़ियों ने कई घरों में हमला कर दिया. 200 से अधिक पीएससी के जवान और 25 वन विभाग की टीम 50 गांवों में भेड़ियों को पकड़ने में लगी हुई है. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved