img-fluid

बहराइच में भेड़िया तो हमीरपुर में सियार, लोगों को बना रहे अपना शिकार

September 03, 2024

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश में इन दिनों जानवरों द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां बहराइच में भेड़ियों का झुंड लोगों को निशाना बना रहा है. वहीं हमीरपुर में एक भेड़िये ने घर में घुसकर हमला कर दिया. भेड़िये के इस हमले में तीन लोग घायल हो गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने भेड़िये को घेरकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना हमीरपुर जिले के बिलपुर गांव का है.


बता दें कि बहराइच में अभी तक भेड़िये के हमले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 9 बच्चे शामिल हैं. वहीं 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोग रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं और अपनों की सुरक्षा कर रहे हैं. बीते सोमवार की रात को कड़ा पहरा होने के बावजूद भेड़ियों ने कई घरों में हमला कर दिया. 200 से अधिक पीएससी के जवान और 25 वन विभाग की टीम 50 गांवों में भेड़ियों को पकड़ने में लगी हुई है. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.

Share:

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले फेज में झारखंड को मिल सकती है बड़ी सौगात

Tue Sep 3 , 2024
रांची: झारखंड के रांची रेल मंडल को वंदे भारत की एक बार फिर नयी सौगात मिल सकती है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बार नई सौगात के रूप में लाल रंग वाली स्लीपर कोच वाली वंदे भारत मिल सकती है. जानकारी के अनुसार, पहले चरण में रांची से नई दिल्ली, हटिया से यशवंतपुर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved