नई दिल्ली। भारत(India) के खिलाफ लगातार साजिश (conspiracy) रचने वाला चीन(China) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीनी सेना (China Army) ने भारतीय दूरसंचार कंपनियों(Indian telecom companies), सरकारी एजेंसियों (government agencies) और रक्षा सेक्टर (defense sector) समेत अन्य सेक्टरों को निशाना बना रहा है। एक साइबर इंटेलिजेंस कंपनी (cyber intelligence company) ने जनकारी साझा की है। अमेरिकी रिपोर्ट(Americi Report) में चीन(China) के इस साजिश के सबूत मिले हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चीन का यह अभियान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक विशिष्ट इकाई से जुड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved