img-fluid

अलास्का में तबाही की आहट! फट सकता है सबसे खतरनाक ज्वालामुखी

March 13, 2025

नई दिल्ली। अलास्का (Alaska) के पास स्थित माउंट स्पर ज्वालामुखी (Volcano) में आने वाले हफ्तों या महीनों में विस्फोट होने की संभावना बढ़ गई है। वैज्ञानिकों के अनुसार हाल के दिनों में इस ज्वालामुखी में असामान्य गतिविधियां (Unusual activities) देखी गई हैं। एंकरेज से लगभग 129 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में ज्वालामुखी ‘माउंट स्पर’ पिछली बार 1992 में फटा था और इस दौरान लगभग 19 किलोमीटर दूर तक इसकी राख हवा में फैल गई थी।

अलास्का ज्वालामुखी वेधशाला के अनुसार माउंट स्पर में महत्वपूर्ण रूप से बढ़े हुए ज्वालामुखीय गैस उत्सर्जन का पता चला है। इसके अलावा क्रेटर में भी सक्रियता देखी गई है। वेधशाला ने बीते साल अक्टूबर में भूकंप से जुड़ी गतिविधियां बढ़ने और उपग्रह के आंकड़ों से जमीन की स्थिति देखने के बाद ‘माउंट स्पर’ के लिए अलर्ट की श्रेणी को ‘येलो’ तक बढ़ा दिया था।


अलास्का ज्वालामुखी वेधशाला के अनुसार, “गैस उत्सर्जन में वृद्धि इस बात की पुष्टि होती है कि ज्वालामुखी के नीचे पृथ्वी की ऊपरी परत में मैग्मा प्रवेश कर चुका है, जिससे आगामी हफ्तों या महीनों में विस्फोट होने की संभावना बढ़ गई है।

हाल ही में वेधशाला के वैज्ञानिक डेविड फी ने बताया था कि साल 2024 में ज्वालामुखी के नीचे कम तीव्रता वाले लगभग 1,500 भूकंप आए जो साल भर में सामान्य तौर पर आने वाले लगभग 100 भूकंप से काफी अधिक हैं। फी ने कहा था कि यह ज्वालामुखी के फटने के संबंध में एक संकेत हो भी सकता है।

Share:

यूक्रेनी सेना को कुर्स्क में जल्द परास्त करें - रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Thu Mar 13 , 2025
मॉस्को । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने कहा कि यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) को कुर्स्क में जल्द परास्त करें (Defeat in Kursk quickly) । व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य वर्दी पहनकर शीर्ष कमांडरों को आदेश दिया कि वे जल्द से जल्द कुर्स्क के पश्चिमी क्षेत्र में यूक्रेनी सेना को हरा दें । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved