img-fluid

‘भागम भाग 2’ में गोविंदा की वापसी पर लटकी तलवार! इस शर्त पर करेंगे काम

December 04, 2024

डेस्क: बॉलीवुड की ऐसी कई कॉमेडी फिल्में (Comedy Movies) हैं, जिनके पार्ट 2 या 3 की फैन्स डिमांड (Fans Demand) कर रहे हैं. 2006 में आई प्रियदर्शन की ‘भागम भाग’ (Bhagam Bhaag) का सेकंड पार्ट चर्चा में है. अक्षय कुमार, परेश रावल (Paresh Rawal) और गोविंदा (Govinda) की जोड़ी ने पहले पार्ट में लोगों को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर दिया था. यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. साथ ही इससे काफी सारा मीम्स मसाला भी मिला था. अब इस फिल्म को फ्रेंचाइजी के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है. 20 साल बाद फिल्म बनने की गुड न्यूज आई थी. पर क्या इस बार गोविंदा नहीं होंगे?

एक बार फिर अक्षय-परेश रावल और गोविंदा को साथ देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं. पर गोविंदा ने फिल्म पर ऐसा अपडेट दे दिया, जो सुनकर उनके फैन्स का दिल टूट जाएगा. हाल ही में मिड डे से बातचीत में उन्होंने कहा कि- उनकी अब तक ‘भागम भाग’ के सीक्वल में एंट्री नहीं हुई है.


हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने खुलासा किया कि उन्हें अबतक ‘भागम भाग 2’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. न ही इसपर बैठकर कोई बातचीत हुई है. वो कहते हैं उन्हें लेकर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि ‘भागम भाग 2’ और ‘पार्टनर 2’ के अलावा वो कई सीक्वल पर काम कर रहे हैं. दरअसल प्रियदर्शन की ‘भागम भाग 2’ का प्रोडक्शन अगले साल यानी 2025 में किया जाएगा. वहीं फिल्म में शामिल होने पर गोविंदा ने अपनी शर्त रख दी.

गोविंदा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वो फिल्म में वापसी करेंगे या नहीं, यह सबकुछ कुछ जरूरी एलिमेंट्स पर निर्भर करता है. उन्होंने फिल्म में काम करने को लेकर अपनी शर्त भी बता दी है. वो कहते हैं सीक्वल का ट्रेंड इस वक्त काफी चल रहा है. पर वो इससे प्रभावित नहीं होना चाहते. उनका पूरा फोकस स्क्रिप्ट, कैरेक्टर, डायरेक्शन पर ही होगा. इन्हीं शर्ता पर वो इसके सीक्वल पर काम करेंगे, वो भी अगर अप्रोच किया गया तो.

Share:

भोपाल में नवजात को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर खाया, पुलिस को सिर्फ सिर मिला

Wed Dec 4 , 2024
भोपाल । मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal)  में नवजात का सिर मिला, जबकि धड़ कुत्तों ने खा लिया। मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली, और नवजात का सिर हमीदिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम (PM) आज किया जाएगा। यह घटना शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के वाजपेयी नगर (Vajpayee Nagar) झुग्गी बस्ती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved