img-fluid

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का है विशेष महत्व… लेकिन इन बातों का रखें ध्यान

April 28, 2025

नई दिल्ली। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) का दिन हिंदू धर्म में बेहद शुभ (Very auspicious in Hinduism) माना जाता है। इस दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व (Special importance buying Gold) है, क्योंकि मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर खरीदी गई चीजें सुख-समृद्धि का प्रतीक होती हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना एक परंपरा ही नहीं, बल्कि आर्थिक सुरक्षा का भी प्रतीक है। हालांकि इन दिनों बाजार में हर चीज में मिलावट हो रही है। सोना भी मिलावट के इस खेल से बचा नहीं है। सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बाजार में नकली सोना खूब बिक रहा है। ऐसे में सोना खरीदते समय पूरी सतर्कता बरतें और सही जानकारी के साथ फैसला लें। अगर आप भी इस खास मौके पर सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इन पांच जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें।


हॉलमार्क ज्वेलरी ही खरीदें
सोना खरीदते समय उसकी शुद्धता सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसलिए हमेशा BIS हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही लें। छह अंकों का हॉलमार्क यह सुनिश्चित करता है कि सोने में दी गई कैरेट के अनुसार शुद्धता है। बिना हॉलमार्क के सोना लेने से भविष्य में नुकसान हो सकता है।

रसीद और बिल जरूर लें
सोना खरीदते वक्त दुकानदार से पूरी जानकारी के साथ पक्का बिल लें। अक्सर व्यापारी डिस्काउंट के नाम पर बिल न देने के बहाने बनाते हैं। लेकिन बिल जरूर लें, जिसमें सोने की शुद्धता और वजन आदि जानकारी दर्ज होना चाहिए। बिल केवल खरीदारी का प्रमाण ही नहीं देता, बल्कि भविष्य में अगर आप ज्वेलरी को बेचने या बदलने का सोचें, तो बिल मददगार साबित होता है।

सोने की वर्तमान रेट जान लें
अक्षय तृतीया जैसे अवसरों पर अक्सर सोने के दाम में हलचल रहती है। खरीदने से पहले बाजार में सोने के चालू रेट की जानकारी जरूर कर लें, ताकि आपको सही कीमत पर सही डील मिले।

मेकिंग चार्जेस की जांच
सोने की ज्वेलरी खरीदते समय सिर्फ सोने के भाव पर ही ध्यान न दें, बल्कि मेकिंग चार्जेस पर भी नजर रखें। अक्षय तृतीया के मौके पर कई ज्वैलर्स लुभावने ऑफर देते हैं, जैसे 20 प्रतिशत की छूट, मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर करते हैं। सोना खरीदते समय ज्वेलर से मेकिंग चार्ज के बारे में जरूर पूछ लें। कई बार दुकानदार मेकिंग चार्जेस के नाम पर अतिरिक्त रकम वसूलते हैं। हमेशा मेकिंग चार्जेस पूछकर और तुलना करके ही खरीदारी करें।

मेकिंग चार्जेस पर मोलभाव
ज्वेलरी की कीमत में करीब 30 फीसदी हिस्सा सिर्फ मेकिंग चार्ज ही होता है, जिससे ज्वेलर्स का फायदा होता है। इसलिए अगर सोना खरीदते समय मोल भाव कर रहे हैं तो मेकिंग चार्ज पर करें और कीमत को कम कराने की कोशिश करें।

Share:

  • जब अमिताभ संग शूटिंग कर रहे थे संजीव कपूर, बोले- प्रॉब्लम है सर....

    Mon Apr 28 , 2025
    मुंबई। सेलेब्रिटी शेफ संजीव कपूर (Sanjeev Kapoor) ने हाल ही में अमिताभ बच्चन से मुलाकात के कुछ यादगार किस्से साझा किए। जब संजीव कपूर (Sanjeev Kapoor) से पूछा गया कि क्या कभी एयरपोर्ट पर उन्हें लोगों ने कोई और सेलेब्रिटी समझने की भूल की है? तो जवाब में उन्होंने कहा, “ऐसा तो कई बार हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved