img-fluid

बादशाह के इस गाने को लेकर मचा है बवाल? महाकाल के पुजारी ने दी धमकी- मांफी मांगे नहीं तो होगी FIR

April 19, 2023

मुंबई: सिंगर और रैपर बादशाह का एक एलबम सॉन्ग इन दिनों विवादों में है. इस गाने में गालियों और अश्लील भाषा के बीच भोलेनाथ शब्द का इस्तेमाल किया गया है. जिसे लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं. महाकाल मंदिर के पुजारी और दूसरे शिव भक्तों ने गाने में भोलेनाथ का नाम लेने पर रैपर पर FIR दर्ज कराने की बात कही है.

दरअसल हाल ही में बादशाह का एक एलबम ‘सनक’ रिलीज हुआ है. 2 मिनट 15 सेकंड का ये एलबम सॉन्ग काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में गालियों और सेक्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. वहीं एक अंतरे में कहा है- भोलेनाथ के साथ मेरी बनती है. इस तरह के गाने में भोलेनाथ का इस्तेमाल करना और खुद को शिव भक्त बताए जाने पर भक्त नाराज हैं. इस गाने को अभी तक 18 मिलियन लोग देख चुके है.

शिव भक्तों से मांफी मांगे बादशाह
महाकाल मंदिर के महेश पुजारी का कहना है कि हिंदू सनातन धर्म में छूट का कुछ लोग दुरुपयोग कर रहे हैं. कोई फिल्म स्टार हो या गायक किसी को भी भगवान के नाम पर अश्लीलता फैलाना का अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों पर देशभर में कार्रवाई होनी चाहिए. महाकाल संघ और हिंदू संगठन ने तुरंत गाने से भोलेनाथ का नाम हटाने को कहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FairPlay (@fairplay_india)


गाने से भोलेनाथ शब्द को हटाएं
वहीं उज्जैन के रहने वाले ऋषभ यादव का कहना है कि इस गाने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी जा रही है. गाने में एक ओर अश्लीलता परोसी जा रही है तो दूसरी ओर खुद को शिव भक्त बताया जा रहा है. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गाने से ये लाइन तुरंत हटाएं और बादशाह शिव भक्तों से माफी मांगें. अगर ऐसा नहीं करते तो 24 घंटे में भीतर उनके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.

बता दें बादशाह ने बॉलीवुड और पंजाबी गानों में अपने रैप से खास पहचान बनाई है. हालांकि कई बार कुछ नया करने के चक्कर में रैपर विवादों में भी फंस जाते हैं. बादशाह ने काला चश्मा, हाय गर्मी, लेट्स नाचो, पानी-पानी और अंख लड़ जावे जैसे फेमस गाने गाए हैं.

Share:

मार्केट में धूम मचाने आ गया Xiaomi का तगड़ा स्‍मार्टफोन, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा, जानें अन्‍य खूबियां

Wed Apr 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी शाओमी ने अपने नए फोन Xiaomi 13 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi 13 Ultra कंपनी का नया फ्लैगशिप है। Xiaomi 13 Ultra के साथ Leica ब्रांडिंग के साथ कैमरा दिया गया है जो कि हाईएंड कस्टम सेमीमाइक्रोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved