• img-fluid

    मराठा आरक्षण को लेकर सरकार में दो फाड़, विरोध में उतरे छगन भुजबल

  • January 29, 2024

    मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने हाल ही में मराठा आरक्षण (maratha reservation) को लेकर चल रहे आंदोलन को समाप्त कराया। इसके लिए सरकार को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं अब मराठा आरक्षण (maratha reservation) को लेकर लिए गए सरकार के फैसले के खिलाफ मंत्री और ओबीसी (OBC) नेता छगन भुजबल ने खुलकर विरोध जताया है। रविवार को अपने मुम्बई स्थित सरकारी बंगले में राज्य के दूसरे ओबीसी नेताओं के साथ बैठक के बाद उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उन्होंने ओबीसी समाज के लोगों को सड़कों पर उतरने का आव्हान किया।



    छगन भुजबल ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘सभी ओबीसी भाइयों और बहनों से मेरा अनुरोध है कि हमारे बच्चों के भविष्य के लिए, सभी 374 जातियों के लिए, सड़कों पर आने और अपनी ताकत दिखाने का समय आ गया है। दिनांक 1 फरवरी 2024 को अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों, सांसदों या तहसीलदारों के पास जाकर ओबीसी आरक्षण सुरक्षा संबंधी मांगपत्र सौंपें। सभी को लाखों की संख्या में सामने आकर ये मांग उठानी चाहिए। सभी विधायकों और सांसदों को अवगत कराया जाना चाहिए कि ओबीसी भी इस राज्य के नागरिक और मतदाता हैं। जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्हें भी उनकी आवश्यकता है।’

    छगल भुजबल ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि ‘दिनांक 3 फरवरी को अहमदनगर में ओबीसी समाज द्वारा विशाल एल्गार मेला आयोजित किया गया है, जिसमें सभी ओबीसी भाई बड़ी संख्या में शामिल हों। ओबीसी समुदाय में शामिल बुद्धिजीवी, लेखक, वक्ता और वकील सभी को अपने-अपने तरीके से इस काम में हमारी मदद करनी चाहिए।’
    वकील बंधुओं को ओबीसी के खिलाफ अन्याय के बारे में कोर्ट को समझाना चाहिए। जल्द ही ओबीसी पूरे महाराष्ट्र में विरोध मार्च निकालेंगे। इसकी शुरुआत मराठवाड़ा से की जाएगी। इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी। मैं एससी, एसटी और ओबीसी, भटके विमुक्त सहित अन्य सभी समुदायों से अपील करता हूं कि वे एक साथ आएं और भीड़ शासन के खतरे का सामना करने के लिए हमारे आंदोलन का समर्थन करें।’

    Share:

    इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन एवं आउटर रिंग रोड के प्रभावित किसानों से दिग्विजय सिंह ने मुलाकात की

    Mon Jan 29 , 2024
    इंदौर:पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मॉडल (Hansraj Model) अपनी प्रेस विज्ञप्ति (Press release) के माध्यम से बताया कि इंदौर रेलवे लाइन आउटर रिंग रोड (Indore Railway Line Outer Ring Road) एवं अन्य योजनाओं के प्रभावित सैकड़ो किसान पूर्व घोषणा के अनुसार इंदौर से लेकर देवास (Dewas) जिले के हाटपिपलिया कन्नौज खातेगांव तो पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved