नई दिल्ली। संसद (Parliament) के मॉनसून (Monsoon) सत्र का आज 10वां दिन है। इस सत्र में आम बजट (general budget) 2024 पर चर्चा हो रही है। बजट को लेकर विपक्ष (Opposition) सरकार को लगातार घेर रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विणी बैष्णव ने कल विपक्ष पर जमकर प्रहार किया था। वहीं संसद में विपक्ष का हंगामा भी देखने को मिला। आज संसद सूरक्षा चूक मामला सदन में उठ सकता है। वहीं, वायनाड भूस्खलन मुद्दे पर भी बहस हो सकती है।
अयोध्या मंदिर में भी पानी ऊपर से टपक रहा है: संजय राउत
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि अभी नए संसद में पानी-पानी हो गया था और जो पुरानी वाली संसद थी उसका इतिहास है, वो और 10 साल तक चल सकती थी….अयोध्या मंदिर में भी पानी ऊपर से टपक रहा है, पानी की वजह से एयरपोर्ट का एक हिस्सा गिर रहा। संसद में अब तो पूरा पानी आ रहा है..वहां राजेंद्र नगर में एक बेसमेंट पानी भरने से 3 छात्र की मौत हो गई तो सरकार है कहां? जो सरकार एक साल भी संसद में पानी आने से रोक नहीं पाई और अयोध्या मंदिर में पानी टपक रहा है तो ये जो हिसाब ठेकेदारों का हुआ था उसे फिर से कराना चाहिए। किसको क्या मिला और कमीशन कितना दिया गया…ठेकेदार कौन था?’
राहुल पहले से ही जमानत पर हैं: सुकांता मजूमदार
केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान (मैं ईडी का ‘खुले हाथों’ से इंतजार करूंगा क्योंकि मेरे खिलाफ ईडी की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है) पर कहा, ‘वह पहले से ही जमानत पर हैं, अगर जमानत रद्द हो जाती है तो उन्हें वैसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। अगर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, अगर भ्रष्टाचार नहीं है तो कुछ नहीं होगा।’
संसद में आज राहुल के भाषण और वायनाड भूस्खलन का मुद्दा एक बार फिर उठ सकता है।
दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होंगे
संसद सुरक्षा चूक मामले को लेकर आज अदालत में बड़ी सुनवाई होगी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 15 जुलाई को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। ऐसे में उम्मीद है कि यह मामला आज संसद में भी उठ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved