भोपाल। प्रदेश में लंबे ब्रेक के बाद शनिवार से बारिश का एक और दौर शुरू हो गया। पिछले दो दिन में भोपाल-इंदौर में खूब बारिश हुई। आज देर रात से राजधानी में बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दोबारा पूरे प्रदेश में मानसून सिस्टम एक्टिव हो जाएया। बंगाल की खाड़ी में 7 अगस्त तक लो प्रेशर एरिया बन जाएगा। इससे 8 अगस्त से कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 18 अगस्त तक प्रदेशभर में पानी गिरता रहेगा। इसके बाद बारिश का जोर कम होगा। रक्षाबंधन के दिन यानी 11 अगस्त को भोपाल में जोरदार बारिश की संभावना है। अब तक प्रदेश में सामान्य से करीब 7 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है।
यह सिस्टम बन रहा
वर्तमान में मध्य राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। पश्चिमी विक्षोभ (पाकिस्तान से आने वाली हवाएं) मध्य पाकिस्तान के आसपास संयुग्मित ट्रफ के साथ चक्रवातीय गतिविधियों के रूप में बना हुआ है। वहीं, मानसून ट्रफ बीकानेर-कोटा से लेकर रायसेन-रायपुर और दीघा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है। साथ ही, मध्य कर्नाटक और झारखंड के ऊपर भी चक्रवात सक्रिय हैं। उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव में 7 अगस्त को पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर क्षेत्र बनने की संभावना बनी हुई है।
प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण प्रदेशवासियों को गर्मी का अहसास हो रहा था, कुछ दिन की राहत के बाद फिर से मानसून एक्टिव हुआ है, मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, इसी के साथ आकाशीय बिजली से बचने के लिए कुछ चेतावनी जारी की है, वैसे शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि में भोपाल के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह बाद फिर से मौसम ने करवट ली है, शुक्रवार शाम से ही प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है, इंदौर-भोपाल सहित एमपी के कई बड़े शहरों और जिलों में रात को जोरदार बारिश होने से सड़कें लबालब हो गई, कच्ची सड़कों पर फिर से किचड़ हो गया, वहीं नदियों में फिर पानी का बहाव तेज हो गया है, रातभर जोरदार बारिश होने से शनिवार को सुबह घर से बाहर जानेवाले लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved