img-fluid

इंदौर-जबलपुर के बीच भी वंदे भारत स्लीपर चलने की संभावना

January 07, 2025

पश्चिम-मध्य रेलवे कर रहा प्रस्ताव भेजने की तैयारी

इंदौर। यदि उच्च स्तर पर मंजूरी मिल गई, तो 2025-26 में इंदौर (Indore) से भोपाल (Bhopal) होते हुए जबलपुर (Jabalpur) के लिए वंदे भारत ( Vande Bharat) स्लीपर (Sleeper) श्रेणी की ट्रेन (Train) मिल सकती है। इसके लिए पश्चिम-मध्य रेलवे अध्ययन करवाकर प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है। यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन इस मायने में महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि यह मध्यप्रदेश के तीन बड़े शहरों को आपस में जोड़ेगी।
चूंकि प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा तैयार किया जा रहा है, इसलिए इस ट्रेन का मेंटेनेंस भी जोन के जबलपुर मंडल में होगा। हालांकि, ट्रेन संचालन के लिए पश्चिम रेलवे की अनुमति जरूरी होगी, क्योंकि संत हिरदाराम नगर से इंदौर तक का रेल सेक्शन इसी जोन का ही हिस्सा है। इससे पहले इंदौर से मुंबई और नई दिल्ली के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने संबंधी प्रस्ताव को लेकर सुगबुगाहट हो चुकी है।


पहले सीटिंग वंदे भारत को लेकर भेजा गया था प्रस्ताव
इससे पहले इंदौर से भोपाल होते हुए जबलपुर के बीच सीटिंग वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। हालांकि, ये प्रस्ताव मान्य नहीं हुआ, क्योंकि दोनों शहरों के बीच दूरी ज्यादा है और इतना लंबा सफर यात्री बैठे-बैठे नहीं कर सकते। रेल अफसरों का मानना है कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर शहरों के बीच इतना यात्री दबाव है कि एक सेमी हाईस्पीड ट्रेन सफल हो सकती है।

Share:

फ्लायओवर के लिए विजयनगर से सत्यसांई के बीच बीआरटीएस की एक लेन बंद, यातायात का दबाव मिक्स लेन पर

Tue Jan 7 , 2025
इंदौर। फ्लायओवर (flyover) के लिए विजयनगर (Vijayanagar) से सत्यसांई (Satyasai ) चौराहे के बीच कार्य के चलते बीआरटीएस (RTS ) की एक लेन (One lane) पूरी तरह बंद (Bclosed) कर दी गई और अब सारा ट्रैफिक का दबाव बीआरटीएस की मिक्स लेन पर आ पड़ा है। विजयनगर चौराहे की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved