img-fluid

चुनाव से पहले सत्ता संगठन में फेरबदल की संभावना

February 26, 2023

दिल्ली में शिवराज नड्डा से मिले, विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी हुई अहम चर्चा

नई दिल्ली। वर्ष के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) से पहले सत्ता और संगठन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से लगभग एक घंटे तक चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच सत्ता और संगठन में फेरबदल के अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। इस चर्चा के बाद मध्यप्रदेश में इस तरह की अटकलें तेजी से लगाई जा रही है कि शीघ्र ही मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ ही संगठन में भी फेरबदल किया जा सकता है। गौरतलब है कि शिवराज मंत्रिमंडल में 4 मंत्रियों के पद रिक्त हैं। इसके अलावा संगठन और कुछ निगम-मंडलों में भी पद रिक्त हैं। संभवत: अगले माह के पहले सप्ताह में इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है।

Share:

बिजली गुल होने से इंदौर आने और जाने वाली ट्रेनें जहां थी वहीं खड़ी

Sun Feb 26 , 2023
इंदौर। देवास-नारंजीपुर रेल लाइन सेक्शन (Dewas-Naranjipur rail line section) की बत्ती गुल होने से इंदौर जाने और आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो गई और देवास के पास जहां खड़ी थी, वहीं खड़ी रह गई। जैसे ही बत्ती गुल हुई वैसे ही इंदौर-उज्जैन, नागदा पेसेंजर और उज्जैन-इंदौर पेसेंजर ट्रेन देवास के पास खड़ी हो गई। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved