कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जहां हिंसा तेज हो गई है, वहीं अब बयानी हमले भी तेज हो गए हैं। ममता बनर्जी कैबिनेट में शामिल मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि भाजपा ममता बनर्जी की हत्या करवा सकती है। अगर विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस हारती है तो ममता पर बड़े हमले हो सकते हैं। उधर सुब्रत मुखर्जी के बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी जनाधार खो चुकी हैं और हारने से पहले ही पार्टी के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved