• img-fluid

    सोने- चांदी की कीमतों में आज उतार चढ़ाव के आसार, जानिए आज के भाव

  • July 22, 2021

     

    मुंबई । बुधवार को डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव को देखते हुए सोने-चांदी में भारी उठापटक देखने को मिली थी. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी (gold Silver) मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे. जानकारों का कहना है कि कई देशों में कोरोना (Corona) संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से डॉलर में सुरक्षित निवेश मांग (Safe Haven Buying) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती की वजह से सोने-चांदी (gold Silver) की कीमतों पर दबाव है. कच्चे तेल की कीमतों में रिकवरी से भी निचले स्तर पर सोने-चांदी (gold Silver) को सपोर्ट है. 

    सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया

    मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 66,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 67,500 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 66,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

    इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,700 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. सोने के इस सौदे के लिए 47,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 67,300 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 66,300 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 67,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.


    कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,600 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 67,100 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 67,500 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 66,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

    पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,400-47,180 रुपये का सपोर्ट और रेसिस्टेंस 47,770-47,920 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 66,800-66,400 रुपये और रेसिस्टेंस 67,700-68,100 रुपये है. उनका कहना है कि चांदी सितंबर वायदा में 66,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 68,100 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 66,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 

    Share:

    भारत के आगे पाक सेना के सरेंडर की तस्वीर शेयर कर अफगान उपराष्ट्रपति ने कही ये बात

    Thu Jul 22 , 2021
    काबुल। तालिबान (Taliban) से संघर्ष कर रहे अफगानिस्तान (Afghanistan) के शीर्ष नेता पहले ही कह चुके हैं पाकिस्तान (Pakistan) खुले तौर से तालिबान(Taliban) को समर्थन दे रहा है। अब अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh, Vice President of Afghanistan) ने एक तस्वीर शेयर कर पाकिस्तान पर तंज कसा है। We don't have such […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved