छतरपुर। बड़ामलहरा के चुनावी अखाड़े में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी भिड़ंत के आसार बन रहे हैं। वैसे तो इस विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन चुनावी घमासान भाजपा के प्रत्याशी प्रद्युम्र लोधी और कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती के बीच बनता जा रहा है।
चुनाव के चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुए भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्र सिंह लोधी भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। उनको लगभग 10 दिन तक अस्पताल में रहना पड़ेगा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से उमा भारती और हरिशंकर खटीक जैसे नेताओं ने कमान संभाल रखी है।
वहीं प्रद्युम्र लोधी ने रविवार को अस्पताल से ही एक वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इसी तरह रामसिया भारती भी चुनाव के अंतिम दौर में घर-घर तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। रविवार को उन्होंने खजुराहो नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष कविता सिंह एवं अन्य महिला नेत्रियों शिवानी चौरसिया, सपना चौरसिया, स्मिता खरे के साथ जनसंपर्क किया।
प्रद्युम्र के संपर्क में आए भाजपा नेताओं ने नहीं कराई जांच
भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्र लोधी दो दिन पहले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वे चुनाव प्रचार के दौरान आम जनता के साथ-साथ कई भाजपा नेताओं के भी निकट संपर्क में रहे। फेफड़ों में संक्रमण फैलने के कारण उन्हें चिरायु अस्तपाल में भर्ती करा दिया गया है, लेकिन प्रद्युम्र के संपर्क में आए भाजपा नेताओं ने आगे आकर अपनी जांच नहीं कराई है। कई भाजपा नेता अब भी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved