शाजापुर। प्रदेशभर में कौवे के अचानक से मृत हो जाने के मामले सामने आ रहे हैं और कौवों के रहस्यमयी ढंग से मर जाने के पीछे बर्ड फ्लू को जिम्मेदार बताया जा रहा है। वहीं अब शाजापुर शहरी क्षेत्र में भी कौवे की मौत के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। मामले में पशु चिकित्सालय की टीम ने कौवों के शवों को जांच के लिए प्रयोशाला पहुंचाया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कौवे के अचानक से मर जाने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को शाजापुर के रेलवे कालोनी क्षेत्र में चार कौवों की मौत की खबर आई। वहीं कुछ कौवे बेहोंशी की हालत में भी मिले।
पशु चिकित्सक एम.के. सिंघल ने बताया कि मृत कौवों के शवों को परीक्षण हेतु भोपाल लेब भेजा गया है।हालांकि कौवों की मौत के पीछे का वास्तविक कारण बर्ड फ्लू बीमारी है या और कुछ इसका रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से खुलासा होगा, लेकिन जमीन पर अचानक मरे कौंवो को देखकर लोगों में भय का माहौल जरुर पैदा हो रहा है जो चिंता का विषय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved